एनजीओ श्री श्याम करुणा फाउंडेशन ने फाउंडेशन के संस्थापक और पंचकूला के प्रमुख समाजसेवी अमिताभ रूंगटा के नेतृत्व में पंचकूला औद्योगिक क्षेत्र, फेज-1 में अपना 157वां 'अन्न भंडारा' आयोजित किया। भंडारे में परोसे गए खाने को ग्रहण करके राहगीरों ने फाउंडेशन के आभार जताया। बता दें कि फाउंडेशन पिछले कई वर्षों से नियमित रूप से इस अन्न भंडारे का आयोजन कर रहा है, जिसमें सैकड़ों जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जाता है।