पंजाबी फिल्म 'अल्जाइमर' को निर्देशक एवं अभिनेता भिन्दा औजला, निर्माता धर्मवीर थांदी, राजा बुकनवाला, सतविंदर खेला, गुल्लू बराड़, लेखक सपिंदर सिंह शेरगिल और फिल्म अभिनेत्री हरमन भुल्लर की उपस्थिति में रिलीज की घोषणा की गई । पंजाबी फिल्म 'अल्जाइमर' 22 अगस्त को चौपाल पर रिलीज की जाएगी।