प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय दौरे पर आंध्र प्रदेश और ओडिशा जाएंगे। सतत विकास, औद्योगिक विकास और बुनियादी ढांचे के विकास के एक बड़े कदम के रूप में, पीएम मोदी आठ जनवरी (बुधवार) को शाम साढ़े पांच बजे विशाखापत्तनम में दो लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे, उद्घाटन करेंगे और आधारशिला रखेंगे। वह नौ जनवरी को सुबह दस बजे भुवनेश्वर में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) सम्मेलन का भी उद्घाटन करेंगे।