मेयर से 42 लाख की ठगी के मामले में गिरफ्तार आरोपियों से रिमांड के दौरान अहम खुलासे हुए हैं। शुक्रवार को डीसीपी क्राइम एंड ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि आरोपियों के रिमांड के दौरान पूछताछ में पता चला कि यह एक अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह है जिनके खिलाफ इसके अलावा 12 राज्यों महाराष्ट्र, पंजाब, यू.पी., दिल्ली, बिहार, हिमाचल प्रदेश, केरल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना में प्राप्त 17 शिकायतो में 2 करोड़ 75 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया है।