सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज में बुधवार को सात दिवसीय एनएसएस स्पेशल कैंप का आगाज़ हुआ। इसमें 165 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इस वर्ष के शिविर का विषय "मेरा भारत: युवा और डिजिटल साक्षरता" है, जो राष्ट्र निर्माण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका और प्रगतिशील और समावेशी भारत को आकार देने में डिजिटल साक्षरता की परिवर्तनकारी शक्ति पर प्रकाश डालता है। "मैं नहीं, बल्कि आप" के आदर्श वाक्य से प्रेरित होकर, इस शिविर का उद्देश्य निस्वार्थ सेवा और सामुदायिक कल्याण को प्रेरित करना तथा प्रतिभागियों के बीच एकता और विकास को बढ़ावा देना है।