सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज के इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) की ओर से एंट्रप्रेन्योरशिप पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसमें चार प्रतिष्ठित वक्ताओं ने व्यवसाय शुरू करने और उसे बढ़ाने के विभिन्न पहलुओं की जानकारी प्रदान की। इन सत्रों का उद्देश्य महत्वाकांक्षी उद्यमियों को कानूनी ढांचे, निगमन, इनक्यूबेशन और उत्पाद विकास पर आवश्यक ज्ञान से लैस करना था। पहले सत्र में इस क्षेत्र की प्रसिद्ध विशेषज्ञ सीए उमा कांत ने व्याख्यान दिया, जिन्होंने स्टार्टअप इकोसिस्टम के कानूनी और नैतिक आयामों पर विस्तार से चर्चा की।