पंचकूला। सतयुग दर्शन ट्रस्ट द्वारा आज से प्रारम्भ हुए विश्वस्तरीय निष्काम सेवा अभियान के तहत पंचकूला के सेक्टर-21 में जरूरतमंद लोगों को भोजन करवाया गया तथा उन्हें जरूरत के अनुसार कपड़े दिए गए। इसके अलावा राशन व अन्य सामग्री लेने के लिए आर्थिक रूप से मदद भी की गई। ट्रस्ट के प्रेस सचिव नरेश मग्गू के अनुसार 31 जुलाई तक चलने वाला यह अभियान आज से पूरे प्रदेश में शुरू हो गया है।
आज के शिविर के दौरान ट्रस्ट के सदस्यों ने करीब पांच सौ जरूरतमंद लोगों को भोजन, कपड़े व आर्थिक सहायता प्रदान की। ट्रस्ट के मुख्यालय की तरफ से की गई अपील के अनुसार ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा गली,मोहल्ले तथा विभिन्न गांवों में जाकर जरूरतमंद लोगों की पहचान की गई। उन्होंने बताया कि जनसेवा की इस लहर में केवल ट्रस्ट के सदस्य ही नहीं अपितु कोई भी भाग ले सकता है और अपने घरों अथवा तिजोरियों में पड़ी दीन-दुखियों की अमानत को, उन तक सही सलामत पहुंचा कर, ईश्वर की शुभाषीष प्राप्त कर सकता है। उन्होंने बताया कि यह अभियान पूरे माह चलाया जाएगा। जिसके तहत विभिन्न स्थानों पर इस तरह के शिविर लगाकर लोगों की सहायता की जाएगी। पंचकूला में अब छह जुलाई को अगला शिविर इंदिरा कालोनी में लगाया जाएगा।