मोहाली: जिस आँगन में बेटियाँ हँसती-गाती हैं, जिस घर में वे अपने माता-पिता से खुलकर अपने दिल की बात साझा करती हैं, वो आँगन खुशनसीब होता है। ये विचार दिशा वूमेन वेलफेयर ट्रस्ट, रजि. पंजाब द्वारा ट्रस्ट की अध्यक्ष हरदीप कौर और मोहाली वॉक के निदेशक विक्रम पुरी के सहयोग से आयोजित तीज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचीं पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां की पत्नी गुरप्रीत कौर संधवां ने व्यक्त किए गए। गुरप्रीत कौर संधवां ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में ट्रस्ट की उपलब्धियाँ ऐतिहासिक हैं और ट्रस्ट के प्रयासों से सैकड़ों युवतियों को रोजगार मिल रहा है। कार्यक्रम में पंजाब राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन राज लाली गिल, प्रख्यात समाजसेवी जसवंत कौर, प्रख्यात समाजसेवी जगजीत कौर काहलों और विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बनीं जसकिरण कौर शेर गिल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। मोहाली वॉक के प्रांगण में तीज की रौनक ने खरीदारी करने आए ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर खींचा। पूरे मॉल को किसी प्राचीन गांव की तरह सजाया गया था। कुएँ, खंभे, डांग, फुलकारी, चरखा, चाटी और मधानी आदि जैसी समृद्ध पंजाबी विरासत की झलकियों ने मॉल में उपस्थित सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। इस अवसर पर पंजाबी लोक गायक आर. दीप रमन ने पंजाबी संस्कृति से जुड़े गीतों की श्रृंखला गाकर उत्सव में चार चाँद लगा दिए।
नरिंदर कौर बनीं मिसेज़ तीज, मनदीप कौर बनीं मिसेज़ पंजाबन और कुलविंदर कौर ने जीता 'सुनखी पंजाबन' मुकाबला
जिस आँगन में बेटियाँ हँसती-गाती हैं, वो आँगन खुशनसीब होता है - गुरप्रीत कौर संधवां
अतिथियों के स्वागत के बाद ट्रस्ट द्वारा गिद्दा, भांगड़ा, बोलियाँ, टप्पे, सुहाग और सिठनी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसके साथ ही, कार्यक्रम में उपस्थित अन्य महिलाओं को पछाड़ते हुए कुलविंदर कौर ने सुनाखी पंजाबन, मनदीप कौर ने मिसेज पंजाबन और नरिंदर कौर ने मिसेज तीज का खिताब जीता। इन्हें वरदान आयुर्वेद की निदेशक मैडम अरुणा गोयल ने मुकुट और फुलकारी भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सतवंत कौर जौहल और एडवोकेट रुपिंदर पाल कौर ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाली 17 महिलाओं को मंच द्वारा सम्मानित किया गया। इनमें डॉ. रवीना सूरी, एमसी रमनदीप कौर, एमसी हरजिंदर कौर सोहाना, कुलदीप कौर नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट इंडस इंटरनेशनल अस्पताल, हरभजन कौर, प्रख्यात समाजसेवी, कुलदीप कौर अध्यक्ष महिला सेल मोहाली, समाजसेवी गुरप्रीत कौर उभा, जतिंदर कौरपत्रकार उमा रावत, पत्रकार सिमरजीत कौर धालीवाल, पत्रकार ममता शर्मा शामिल हैं। दिशा ट्रस्ट द्वारा मनाए गए तीज उत्सव ने न केवल बेटियों के चेहरों पर खुशी लाई, बल्कि लोगों को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और समाज को बचाने का संदेश भी दिया।