बरवाला। खंड के गांव मानक टबरा हर साल की तरह इस साल भी रक्षाबंधन के अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियां गोगा मेड़ी में निशान/झंडों का श्रृंगार के साथ शुरू हो गई हैं। गोगामेड़ी के मुख्य सेवादार अमर सिंह व सहायक सेवादार मोहित वालिया ने बताया कि सर्वप्रथम झंडों को स्नान करवाया गया और उसके उन्हें वस्त्र पहनकर व विभिन्न प्रकार से सजाकर बाबा जी के निशान को रखा गया। यह परंपरा बहुत वर्ष पुरानी है।
सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में निशान का श्रृंगार कार्यक्रम संपन्न
मानकटबरा गोगामेड़ी समिति के प्रधान रवि कुमार ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित भंडारे में ग्रामीणों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। उन्होंने बताया कि इस साल 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन झंडे मेड़ी में स्थापित करके वार्षिक मेले की शुरुआत होगी। 10 अगस्त को दूसरे दिन गांव में बसेरा होगा, जिसमें गांव वासी दरबार में ही रात्रि ठहराव करेंगे। तीसरे दिन दंगल के साथ मेले की समाप्ति की जाती है। हर वर्ष हजारों की संख्या में श्रद्धालु मेले में पहुंचते हैं। इन तीनों दिन में समिति द्वारा भंडारों का आयोजन किया जाएगा।