भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, पंजाब शाखा को भारत के विश्वसनीय ऑनलाइन दान मंच, डोनेटकार्ट द्वारा तीन बचाव नौकाओं के दान से अपने आपदा राहत संसाधनों में एक बहुमूल्य वृद्धि प्राप्त हुई। ये नौकाएँ क्लाउड फंडिंग के माध्यम से प्राप्त की गईं, जो ज़रूरत के समय समाज की सामूहिक शक्ति और करुणा को दर्शाती हैं।