ज्योतिष शास्त्र में ऐसे तो कई दोष है लेकिन सबसे ज्यादा प्रभावी दोष माना जाता है जो वयोक्ति के जीवन में कई तरह से कष्ट देता है। जब किसी वयोक्ति के जन्मकुंडली में पितृ दोष का निर्माण होता है।कार्य में मन नहीं लगता है, कार्य में सफलता नहीं मिलती है, अगर व्यापार किए है व्यापार ठीक नहीं चलता है कार्य में सफलता नहीं मिल रहा है,नौकरी कर रहे है उसमे परेशानी,अधिकारी के साथ अनबन बन रहा है।संतान होने में विलम्ब,अगर संतान हो रहा है सिर्फ कन्या होगी।ऐसी समस्या बने समझ ले आपके ऊपर पितृ दोष बना हुआ है।