पंचकूला । बसंत पंचमी के अवसर पर श्री श्याम करुणा फाउंडेशन ने अपने समाज सेवा के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए फेज-1, औद्योगिक क्षेत्र, पंचकूला में 150वां अन्न भंडारा सफलतापूर्वक आयोजित किया।
फाउंडेशन के संस्थापक और समाजसेवी अमिताभ रुंगटा ने इस अवसर पर कहा कि बसंत पंचमी का पर्व केवल मौसम के बदलाव का ही नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत का भी प्रतीक है। यह दिन ज्ञान, समृद्धि और नवचेतना का संदेश देता है। अन्न भंडारा आयोजित करने का हमारा उद्देश्य इस खास दिन पर समाज के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है, जो जीवन की बुनियादी जरूरतें है। बसंत पंचमी पर अन्न का वितरण विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि यह एक ऐसा अवसर है जब हम आत्मिक शुद्धता और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाते हैं। ऐसे पवित्र दिनों में अन्न भंडारा आयोजित करने से हम लोगों को जागरुक भी करते हैं, जिससे समाज में एकता और सहयोग की भावना का संचार होता है। इस आयोजन में फाउंडेशन के प्रमुख सदस्य अनुपमा रुंगटा, चैतन्य रुंगटा, प्नीतू ,सुखपाल सिंह, ने सक्रिय रूप से भाग लिया।