चंडीगढ़। हरियाणा सरकार प्रदेश के मेडिकल कालेजों में सीटों को बढ़ाएगी। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बुधवार को शुरू हुए विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन में दिए गए अभिभाषण के दौरान यह जानकारी दी। राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश सरकार आने वाले समय में मेडिकल कॉलेजों में सीटों की संख्या बढ़ाकर 3500 करेगी। वहीं हर जिले के सिविल अस्पताल में आईसीयू का निर्माण किया जाएगा।
राज्यपाल ने सदन को बताया कि सरकार द्वारा राष्ट्रीय राजमार्गों पर प्रत्येक साठ किलोमीटर पर एक ट्रामा सेंटर स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा सौ बिस्तरों वाले सिविल अस्पतालों को 200 तथा दो बिस्तरों वाले अस्पतालों को 300 बिस्तरों वाले अस्पताल के रूप में अपग्रेड किया जाएगा।
सभी जिला अस्पतालों में बनेंगे आईसीयू, 60 किलोमीटर पर बनेगा ट्रामा सेंटर ,चिरायु योजना में दस लाख तक होगा मुफ्त इलाज
राज्य सरकार प्रदेश में चल रही चिरायु योजना का विस्तार करेगी। जिसके तहत लाभर्थियों का दस लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज किया जाएगा। राज्यपाल ने अभिभाषण में कहा कि सरकार के माध्यम से कहा कि प्रदेश में जिन लोगों की वार्षिक आय एक लाख 80 हजार है। उन्हें चिरायु आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख रुपये वार्षिक तक की मुफ्त इलाज सुविधा प्रदान की जा रही है। तीन लाख रुपये वार्षिक आय वाले परिवारों को 1500 रुपये के अंशदान पर इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। अब इसका विस्तार किया जाएगा।