महम, सूरज रोहिल्ला । महम के निन्दाना में दादी सती सुन्दरी देवी धर्मपत्नी लछमण सिंह रोहिल्ला का रोहिल्ला राजपूतों द्वारा 15वें वार्षिक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया इस भंडारे के आयोजन में दूर-दूर से आए रोहिल्ला राजपूत परिवार सम्मिलित हुए जिसमें में विश्व रोहिल्ला राजपूत संघ की राष्ट्रीय, प्रदेश व जिला स्तर के पदाधिकारी गण शामिल हुऐ और अपनी भागीदारी दर्ज की । विश्व रोहिल्ला राजपूत संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अनीता रोहिला राजपूत ने दादी सती को याद करते हुए कहा अपने पूर्वजों का हमें इसी प्रकार से आयोजन करते रहने से रोहिल्ला राजपूत समाज की परम्परा एवं रीति रिवाज बरकरार रहेंगी । हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजेश आर्य रोहिला ने कहा कि हम सभी की एक जुटता आने वाले समय में अच्छा परिणाम देगी । कार्यक्रम की आयोजक कमेटी को संघ के पदाधिकारियों द्वारा स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया । संघ के संस्थापक रविन्द्र रोहिल्ला राजपूत ने आश्वासन दिया है कि रोहिल्ला राजपूत समाज के दादी सती धर्मस्थल के निमार्ण में अपना भरपूर सहयोग देंगे । समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ता रामनिवास रोहिल्ला निन्दाणा, कैलाश रोहिल्ला पट्टी कलियाणा, मंगल सेन रोहिल्ला, संघ के राष्ट्रीय महासचिव बलबीर रोहिल्ला, राष्ट्रीय संरक्षक श्रीमती राजबाला सीलक, राष्ट्रीय सलाहकार मास्टर बाबूराम रोहिल्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष अनील रोहिल्ला मदीना, प्रदेश सचिव राजेश रोहिल्ला, कोषाध्यक्ष रमेश कैमला, सह सचिव संदीप रोहिल्ला चिडी, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रेखा रोहिल्ला, रोहतक जिला अध्यक्ष योगेश रोहिल्ला मोखरा, पानीपत जिला अध्यक्ष रामनिवास रोहिल्ला, समस्त मंदिर कमेटी गण महम चौबीसी के लगभग 20 से अधिक गावों के रोहिल्ला राजपूत परिवार सम्मलित हुए ।