चंडीगढ। कांग्रेस शासन के दौरान घोटाले और नौकरियों में अनियमितता को लेकर सहकारिता मंत्री डॉ अरविन्द शर्मा ने बजट सत्र के तीसरे दिन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, विधायक अशोक अरोडा और विधायक कुलदीप वत्स को आडे हाथों लेते हुए तंज कसे। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा से संक्षिप्त भिडंत पर सहकारिता मंत्री डॉ अरविन्द शर्मा ने कहा, 'इसका मेरा मेल मिले ना, म्हारी माचै रोज लडाई', पर सदन में हंसी के ठहाके लगे।
भ्रष्टाचार, घोटालों समेत अनियमितता पर कांग्रेसियों पर सहकारिता मंत्री ने कसे तंज
सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने बजट सत्र में अलग-अलग मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से लेकर वरिष्ठ नेता व विधायक अशोक अरोडा, कुलदीप वत्स पर करारे तंज कसते हुए विधानसभा के अंदर माहौल बदल दिया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा यह कहे जाने पर कि वो भी तो कांग्रेसी सांसद थे, तो कैबिनेट मंत्री डॉ अरविन्द शर्मा ने उस दौरान की कार्यप्रणाली से खुद को अलग करने और मतभेदों पर जवाब देते हुए कहा कि वो तो हमेशा एक रागनी गाते हैं कि 'इसका मेरा मेल मिले ना, म्हारी माचै रोज लडाई'। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और थानेसर विधायक अशोक अरोडा द्वारा प्रदेश में राजस्व विभाग में अनियमितता के आरोपों और पटवारियों की भ्रष्टाचारी होने की लिस्ट वायरल पर तंज कसते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ अरविन्द शर्मा ने कहा कि 'यह जो पटवारी थे, ये पटवारी न्यू तो देख लो, लगे कब थे। छानबीन कर लो, कौन सी सरकार में लगे थे।' इसके बाद बादली से कांग्रेसी विधायक कुलदीप वत्स द्वारा भाजपा सरकार की नीति को भ्रष्टाचार की नीति बताने पर सहकारिता मंत्री डॉ अरविन्द शर्मा ने कहा कि 'जनता फैसला करती है, जो आप कह रहे हैं, उसमें कितनी सच्चाई है।' उन्होंने रह-रहकर कांग्रेसी विधायकों द्वारा सदन में उनका जिक्र करने पर डॉ अरविन्द शर्मा ने कहा कि मुझे पता है। अभी हुड्डा साहब कह रहे थे कि मैं कांग्रेस में था। सारे विपक्ष वाले आखिरकार मेरे आगे ही आकर रूकते हैं और कहीं तो जगह मिलती नहीं। उन्होंने तंज कसा कि ये जो तुम विपक्ष में बैठे हैं, ये सिर्फ घोटालों की वजह से बैठे हो।