निसान मोटर इंडिया ने अपनी नवीनतम बी-एसयूवी ऑफरिंग का एलान किया है। नई मैग्नाइट के साथ मात्र 39 पैसे प्रति किलोमीटर (50,000 किलोमीटर तक) की मेंटेनेंस लागत आएगी, जो इस सेगमेंट में सबसे कम है। इससे देशभर के ग्राहकों के लिए शानदार मूल्य सुनिश्चित होगा। इसके साथ-साथ ग्राहक 3 साल (1,00,00 किलोमीटर) की स्टैंडर्ड वारंटी के साथ मन का सुकून भी पा सकते हैं। इस वारंटी को न्यूनतम लागत के साथ 6 साल (1,50,000 किलोमीटर) तक के लिए बढ़ाया भी जा सकता है। इस एक्सटेंडेड वारंटी में पार्ट्स, रिपेयरिंग और अन्य खर्चों को शामिल किया जाता है, जो नए वाहन के साथ मिलने वाली वारंटी जैसा ही है। अतिरिक्त लाभ के रूप में देशभर में कैशलेस रिपेयर, क्लेम की असीमित संख्या और नई निसान मैग्नाइट के साथ देशभर में सभी अधिकृत सर्विस सेंटर पर चार लेबर-फ्री सर्विस की सुविधा शामिल हैं।