Thursday, 10 July 2025
BREAKING
मुख्यमंत्री द्वारा पंजाब को सिंधु नदी के जल में से न्यायोचित हिस्सा देने की मांग एसवाईएल को लेकर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और हरियाणा व पंजाब के मुख्यमंत्रियों की सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई सार्थक चर्चा टायनॉर ने 15 अत्यधिक प्रभावशाली प्रोफेशनल लीडर्स को किया सम्मानित ग्लोब टोयोटा ने आयोजित की माइलेज रैली, ईंधन दक्षता के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास पंजाब में इमरजेंसी स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगा बढ़ावा — मेडिकल अधिकारियों को दी जाएगी विशेष ट्रेनिंग नशे के ख़िलाफ़ युद्ध का 130वां दिन: 142 नशा तस्कर गिरफ्तार बाल विवाह के खिलाफ सख्ती — 119 मामले रोके गए: डॉ. बलजीत कौर हरियाणा स्टेट बास्केटबॉल एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी गठित गुरदासपुर में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम — ए.के.-47 और ग्रेनेड बरामद किसानों को बेहतर दाम दिलाने के उद्देश्य से कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने सात नए उत्पादों को ई-नाम प्लेटफॉर्म पर जोड़ने की दी स्वीकृति

हरियाणा

हरियाणा पुलिस का ऐतिहासिक उपलब्धि : निःशुल्क कैशलेस इलाज योजना के क्रियान्वयन में पूरे देश में पहले स्थान पर पहुंचा हरियाणा

Updated on Friday, June 27, 2025 20:00 PM IST

चंडीगढ़, 27 जून: सड़क दुर्घटना पीड़ितों को निःशुल्क और त्वरित चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने की दिशा में हरियाणा द्वारा उठाया गया कदम अब पूरे देश के लिए एक आदर्श मॉडल बन चुका है। पहली अक्तूबर,2024 को लागू की गई निःशुल्क कैशलेस इलाज योजना के सफल और प्रभावशाली क्रियान्वयन ने हरियाणा को राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान दिलाया है। यह हरियाणा पुलिस की तत्परता, तकनीकी दक्षता और मानवीय संवेदनशीलता का परिणाम है जिसने इस योजना को धरातल पर उतारते हुए इसे एक सशक्त, संवेदनशील और प्रभावशाली राहत तंत्र के रूप में साकार कर दिखाया।

पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने इस असाधारण उपलब्धि पर ट्रैफिक एवं हाइवे विंग की पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह योजना जनसेवा, सुशासन और उत्तरदायित्व का उत्कृष्ट उदाहरण है और भविष्य में भी नागरिक-केन्द्रित दृष्टिकोण इसी तरह जारी रहेगा। योजना लागू होने के बाद से अब तक 3167 सड़क दुर्घटनाओं के मामलों में हरियाणा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ितों को निःशुल्क कैशलेस इलाज उपलब्ध कराया। यह आंकड़ा देश के किसी भी राज्य से अधिक है। 

मजबूत निगरानी ढांचा, 6 घंटे में केस अप्रूवल की मिसाल 

हर जिले में डीएसपी स्तर के अधिकारियों को नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है, जो 24x7 सक्रिय जिला सड़क सुरक्षा सेल की अगुवाई करते हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही महज़ 6 घंटे के भीतर केस की डिजिटल प्रोसेसिंग और अप्रूवल सुनिश्चित की जाती है। एक राज्यव्यापी समर्पित व्हाट्सएप नेटवर्क के ज़रिए सभी मामलों की रीयल टाइम मॉनिटरिंग की जा रही है - यह एक अनूठा प्रशासनिक प्रयोग है जो अन्य राज्यों के लिए अनुकरणीय है।

 

CCTNS और e-DAR का अभिनव एकीकरण - डिजिटल समन्वय की मिसाल 

हरियाणा CCTNS को e-DAR से सफलतापूर्वक जोड़ने वाला देश का पहला राज्य बना गया है। इस समन्वय से दुर्घटनाओं से जुड़ा डेटा रीयल टाइम में स्वतः ट्रांसफर होकर रिपोर्टिंग और जांच की गति को कई गुना तेज़ कर रहा है। इससे न केवल फर्जी दावों पर लगाम लगी है, बल्कि प्रक्रिया की पारदर्शिता और विश्वसनीयता भी अभूतपूर्व रूप से बढ़ी है।

 

112 और 108 का आपातकालीन गठजोड़

 

हरियाणा में 112 आपात सेवा और 108 एम्बुलेंस सेवा को आपस में जोड़कर एक रिस्पॉन्स इंटीग्रेशन मॉडल तैयार किया गया है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, एम्बुलेंस और संबंधित थानों को एक साथ सक्रिय किया जाता है, जिससे पीड़ितों को मिनटों में अस्पताल पहुंचाने की सुविधा सुनिश्चित होती है। इस मॉडल को केंद्रीय मंत्रालय MoRTH द्वारा पूरे देश के लिए अनुकरणीय करार दिया गया है।

 

इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन में हरियाणा पुलिस ने केवल एक प्रशासनिक एजेंसी की भूमिका नहीं निभाई, बल्कि एक संवेदनशील और मानवीय प्रहरी के रूप में अपनी भूमिका को और भी सशक्त किया है। सड़क दुर्घटना जैसी विषम परिस्थिति में जब हर सेकेंड कीमती होता है, तब पुलिस का तत्काल रिस्पॉन्स, अस्पतालों के साथ तालमेल और पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान करना - यह सब दर्शाता है कि हरियाणा पुलिस सिर्फ कानून की नहीं, इंसानियत की भी रखवाली कर रही है।

 

जन-जागरूकता से जनभागीदारी तक - 1228 अस्पतालों की मजबूत श्रृंखला

योजना को व्यापक पहुंच देने के लिए MoRTH, पुलिस महानिदेशक हरियाणा और परिवहन विभाग द्वारा राज्यस्तरीय कार्यशालाओं, सोशल मीडिया अभियानों और मीडिया कवरेज के माध्यम से निरंतर जागरूकता अभियान चलाया गया। आज राज्य के 1228 अस्पताल योजना में पंजीकृत हैं, जिससे सुनिश्चित हुआ है कि हर दुर्घटना पीड़ित को बिना देरी के उचित उपचार मिल सके। हरियाणा की 3167 मामलों में सफलता, तकनीकी दक्षता, प्रशासनिक सजगता, और जनमानस से जुड़ाव ने इसे राष्ट्रीय स्तर पर सर्वाेच्च स्थान दिलाया है। अब देश के अन्य राज्य भी इस मॉडल को अपनाने की दिशा में तेजी से कार्य कर रहे हैं। यह सफलता न केवल हरियाणा पुलिस की क्षमता और करुणा की पहचान है, बल्कि यह एक प्रेरक प्रमाण भी है कि यदि इच्छाशक्ति हो तो बदलाव संभव है।

Have something to say? Post your comment
एक ही दिन में भाजपा की सभी 27 जिला कार्यकारिणी घोषित

: एक ही दिन में भाजपा की सभी 27 जिला कार्यकारिणी घोषित

बेहोश कर छह लाख रुपये की नकदी चोरी के मामले में एक महिला गिरफ्तार

: बेहोश कर छह लाख रुपये की नकदी चोरी के मामले में एक महिला गिरफ्तार

बीजेपी सरकार के खाद की उपलब्धता के सारे दावे फेल साबित हुए हैं: चौ. अभय सिंह चौटाला

: बीजेपी सरकार के खाद की उपलब्धता के सारे दावे फेल साबित हुए हैं: चौ. अभय सिंह चौटाला

भारत बंद का समर्थन – श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा हेतु हमारी पूर्ण एकजुटता - चौधरी उदयभान

: भारत बंद का समर्थन – श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा हेतु हमारी पूर्ण एकजुटता - चौधरी उदयभान

हरियाणा एनसीबी का मिशन मोड ऑपरेशन-नशे के खिलाफ अब होगा कानूनी, आर्थिक और सामाजिक तीनतरफा हमला

: हरियाणा एनसीबी का मिशन मोड ऑपरेशन-नशे के खिलाफ अब होगा कानूनी, आर्थिक और सामाजिक तीनतरफा हमला

स्वामित्व योजना के तहत नगर परिषद अम्बाला सदर को अब तक 33 करोड़ रुपए की आय प्राप्ति : ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज

: स्वामित्व योजना के तहत नगर परिषद अम्बाला सदर को अब तक 33 करोड़ रुपए की आय प्राप्ति : ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज

हरियाणा सरकार ने किया राइट टू सर्विस एक्ट में संशोधन

: हरियाणा सरकार ने किया राइट टू सर्विस एक्ट में संशोधन

शिक्षक कलात्मक प्रतिभा से बिखेरेंगे रंगोत्सव के रंग

: शिक्षक कलात्मक प्रतिभा से बिखेरेंगे रंगोत्सव के रंग

हसला ने हरियाणा शिक्षा बोर्ड से सम्बद्ध विद्यालयों में प्रवेश अवधि बढ़ाने की मांग

: हसला ने हरियाणा शिक्षा बोर्ड से सम्बद्ध विद्यालयों में प्रवेश अवधि बढ़ाने की मांग

न्यायिक सुधार मुहिम में अग्रणी बना हरियाणा

: न्यायिक सुधार मुहिम में अग्रणी बना हरियाणा

X