चंडीगढ़ | हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने आज चंडीगढ़ में संत शिरोमणि गुरु रविदास जंयती के अवसर पर उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धापूर्वक नमन किया। उन्होंने कहा कि संत रविदास जी ने हमेशा समानता, भाईचारे और मानवता का संदेश दिया। उन्होंने जाति-पाति और भेदभाव से ऊपर उठकर समाज को एक नई दिशा दी है। संत रविदास जी की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं और हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलकर समाज में प्रेम और समरसता बनाए रखनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि संत रविदास जी ने ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ का संदेश देकर यह सिद्ध किया कि सच्ची भक्ति मन की पवित्रता में होती है, न कि बाहरी आडंबरों में। कृषि मंत्री ने कहा कि संत रविदास एक ऐसे महान संत एवं अद्वितीय कवि थे, जिन्होंने सामाजिक एकता एवं मानवतावादी मूल्यों के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि संत रविदास के उपदेशों एवं उनके आदर्शों को हर व्यक्ति को अपने जीवन में उतारना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने महापुरुषों का मान सम्मान बरकरार रखने के लिए हरियाणा में संत-महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रचार-प्रसार योजना शुरू की हुई है। योजना के तहत संतों, महापुरुषों की जयंतियां व शताब्दियां सरकारी स्तर पर मनाई जाती है।