रोहतक। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सुरिया चौक स्थित शीतला माता एकेडमी एवम रुपैया चौक स्थित मानव धर्म आश्रम में योग दिवस पर योग करते हुए स्वस्थ जीवन जीने के लिए बच्चों, युवाओं ने पहल की। वैसे गांव में समय-समय पर योग के लिए शिविर भी लगाए जाते हैं।
मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा सतपाल महाराज की प्रेरणा से महात्मा रोशनी बाई की अध्यक्षता में योग दिवस मानव धर्म आश्रम रोहतक एवम शीतला माता एकेडमी में योग दिवस मनाया गया। जिसमें योग शिक्षक अजय योगी, माता शीतला एकेडमी निदेशक राजेश भट्ठी और मानव उत्थान सेवा समिति से चांदराम ने योग करवाकर शरीर को स्वस्थ रखने के उपाय एवं फायदे बताए। समिति के कार्यकर्ता हरिओम शर्मा, डा. वीरेंद्र स्वामी, राममेहर जांगड़ा, सूर्यप्रकाश चौहान, सूबेदार रामफल, केला देवी, वीना देवी, जोगेंद्र सिंह, माता शीतला एकेडमी से सुमित, आशु, कुलदीप, प्रदीप, गोलू, कमल, रामरतन, दीपांशु, प्रियांशु, जतिन, प्रेम, शीतल, पंकज, योगेश आदि बच्चों ने इस योग शिविर में भाग लिया। महात्मा रोशनी बाई ने भी करो योग रहो निरोग की परिभाषा को समझाते हुए आशीर्वाद दिया।
(MOREPIC1)
माता शीतला एकेडमी निदेशक राजेश भट्ठी ने कहा कि हमें योग रोज सुबह करना चाहिए, ताकि हम निरोग रहें। हमारे ऋषि-मुनियों ने योग के माध्यम से खुद को फिट और स्वस्थ रखा था। हमें बचपन से ही योग को अपनाना चाहिए, ताकि जीवनभर हम योग को अपनाते रहें।