अमृतसर:सिखों के सर्वोच्च धर्म स्थान श्री दरबार साहिब को फिर उड़ाने की धमकी दी गई है। अज्ञात ई-मेल द्वारा भेजी गई यह धमकी 24 घंटे में दूसरी बार आई है। फिलहाल एसजीपीसी ने इसकी शिकायत पुलिस प्रशासन के साथ ही सीएम भगवंत मान को भी कर दी है। गौर हो कि सोमवार को भी ऐसी ही ई-मेल से धमकी आई थी और उसमें तीर्थ परिसर स्थित श्री गुरु रामदास जी लंगर को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसकी शिकायत पुलिस प्रशासन को दे दी गई थी। इसके बाद पुलिस ने परिक्रमा, गलियारा आदि जगहों पर चौकसी बढ़ा दी थी। इसके साथ ही कमेटी ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए सतर्कता बरतना शुरू कर दिया था।
फिलहाल अब दूसरी बार ऐसी ही धमकी दी गई है। कमेटी के सचिव प्रताप सिंह ने बताया कि यहां पर देश-विदेश से हर धर्म-जाति के लोग माथा टेकने आते हैं और यही बात कुछ शरारती लोगों को हजम नहीं हो रही है। श्री सिंह ने कहा कि संगतों पर कोई असर नहीं है, वह पहले की तरह से आ रही हैं और दर्शन-दीदार कर रही हैं। उन्होंने बताया कि सरकारों और सुरक्षा एजेंसियों की जिम्मेदारी है कि वह मामले की जांच करके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें।