पंचकूला । स्वर्गीय पुरुषोत्तम दास रूंगटा ट्रस्ट ने भूखे और ज़रूरतमंद लोगों को भोजन कराने के लिए अपना 175वाँ 'भंडारा' आयोजित किया। इस 'भंडारे' में पंचकूला के औद्योगिक क्षेत्र फेज़ 1 में एक मोबाइल वैन से मज़दूरों, वंचित परिवारों के सदस्यों और राहगीरों को पौष्टिक भोजन परोसा गया। यह भंडारा स्वर्गीय पुरुषोत्तम दास रूंगटा ट्रस्ट के संस्थापक अमिताभ रूंगटा के नेतृत्व में आयोजित किया गया। अमिताभ रूंगटा पंचकूला के एक प्रसिद्ध समाज सेवी हैं , जो वंचितों और ज़रूरतमंदों के लिए साप्ताहिक 'भंडारों' के साथ-साथ कई अन्य सामाजिक गतिविधियाँ भी आयोजित करते रहे हैं।
भंडारे के अवसर पर अमिताभ रूंगटा ने कहा, "दूसरों की मदद करना ही जीवन का आदर्श होना चाहिए। मेरा मानना है कि हर हफ्ते एक सामाजिक रूप से लाभकारी गतिविधि अवश्य करनी चाहिए। ऐसे प्रयास दुनिया को बदल देंगे और इसे रहने के लिए एक बेहतर जगह बनाएंगे। इन गतिविधियों से लोगों के बीच आपसी सम्मान भी बढ़ेगा। स्वर्गीय पुरुषोत्तम दास रूंगटा चैरिटेबल ट्रस्ट के स्वयंसेवकों ने भंडारे के सफल संचालन में सहयोग दिया।