चंडीगढ़, 11 जुलाई: पंजाब विधानसभा का वर्तमान सत्र अब दो दिन बढ़ा दिया गया है और यह अब 15 जुलाई 2025 तक जारी रहेगा। पंजाब के संसदीय कार्य मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने विधानसभा की कार्य सलाहकार कमेटी की सिफारिश संबंधी रिपोर्ट सदन में प्रस्तुत की, जिसे सदन ने पारित कर दिया। उल्लेखनीय है कि 16वीं पंजाब विधानसभा के नौवें सत्र के लिए पहले 10 और 11 जुलाई की तिथियां निर्धारित की गई थीं, जिन्हें अब बढ़ाकर 14 और 15 जुलाई कर दिया गया है।