Tuesday, 20 May 2025
BREAKING
प्रौढ़ शिक्षा कर्मी यूनियन की मांग, जेबीटी अध्यापकों की तरह मिले ग्रेज्युटी हरियाणा के स्कूलों में चलेगा स्वास्थ्य जीवन अभियान अमेरिका पहुंचा पुतिन का दूत, यूक्रेन युद्ध पर ट्रंप के अधिकारियों से होगी बात पीएम मोदी और मोहम्मद यूनुस की होगी मुलाकात, भारत-बांग्लादेश के संबंधों में क्या आएगा सुधार? 600 परिवार को बेदखल करेगा वक्फ बिल? एक जमीन का टुकड़ा बना BJP का सियासी हथियार हम एक मजबूत भारत का निर्माण कर सकते हैं : पीएम मोदी 5जी डाउनलोड स्पीड में जियो सबसे तेज़- ऊकला खालिस्तानी समर्थक पन्नू को आप नेताओं ने दिया मुंह तोड़ जवाब वक्फ बिल में किए गए संशोधन असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक हैं: बलबीर सिद्धू भाजपा ने हाउस टैक्स के खिलाफ खोला मोर्चा, मुख्य सचिव से मिलकर जताया विरोध

हरियाणा

प्रदेश सरकार कैंसर रोगियों के लिए उपलब्ध करा रही है अनेक सुविधाएं

Updated on Saturday, March 29, 2025 10:31 AM IST

चंडीगढ़  | हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने बताया कि राज्य में सामान्य कैंसर जैसे कि ओरल, ब्रेस्ट और सर्वाइकल कैंसर सहित अन्य गैर संचारी रोगों के शीघ्र निदान और प्रबंधन के लिए 30 वर्ष और उससे अधिक आयु की आबादी की जनसंख्या आधारित स्क्रीनिंग (पीबीएस) की जा रही है। उन्होंने बताया कि  हालांकि स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य तो 1,10,56,289 लोगों की जांच करने का था  परन्तु निरंतर प्रयास करते हुए अब तक लगभग 80 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्री आज हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान " हरियाणा राज्य में कैंसर रोगियों के बारे में" लाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का जवाब दे रही थी। कुमारी आरती सिंह राव ने बताया कि पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ द्वारा हरियाणा में किए गए जोखिम कारक आकलन सर्वेक्षण के अनुसार शारीरिक निष्क्रियता, अस्वास्थ्यकर आहार, तंबाकू सेवन, शराब का सेवन, वायु प्रदूषण, कीटनाशक और रसायन, संक्रमण आदि कैंसर सहित गैर-संचारी रोगों के सबसे आम जोखिम के कारक हैं। पुरुषों में सबसे आम कैंसर मुंह, फेफड़े और ग्रासनली तथा महिलाओं में स्तन, गर्भाशय ग्रीवा, अंडाशय और मुंह के होते हैं।

उन्होंने बताया कि कैंसर के रोगियों के उपचार में आरंभिक पड़ताल , तत्पश्चात उपचार तथा फोलोअप सम्मलित है। कैंसर मामलों के प्रबंधन के लिए बहु-अनुशासनात्मक तथा बहुआयामी दृष्टिकोण की आवश्यकता है, जिसका प्रभावी प्रबन्धन केवल तृतीय स्तरीय चिकित्सा संस्थानों में ही उपलब्ध है जहां भौतिक चिकित्सकों, सर्जनों, पैथोलॉजिस्ट, ऑन्कोलॉजिस्ट और रेडियोथेरेपिस्ट सहित जांच पड़ताल , कीमोथेरेपी तथा रेडियोथेरेपी इत्यादि सभी सुविधाएँ उपलब्ध होती हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि कैंसर सहित अन्य गैर संचारी रोगों (एनसीडी) के बोझ और पीड़ा को कम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग राष्ट्रीय गैर संचारी रोगों की रोकथाम और नियंत्रण कार्यक्रम (एनपी-एनसीडी) के अंतर्गत, जोखिम कारको, निवारक उपायों, उपचार सेवाओं और सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कैंसर सम्बंधी योजनाओं के बारे में जागरूकता पैदा कर रहा है। हर साल विश्व कैंसर दिवस, राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस इत्यादि के अंतर्गत प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया के उपयोग द्वारा सामुदायिक जागरूकता अभियान आयोजित किया जाता है। लोगों को स्वस्थ खाने की आदतों, नियमित शारीरिक गतिविधि के महत्व, तंबाकू के उपयोग और शराब के सेवन के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया जाता है। विभिन्न स्वास्थ्य स्तरों पर योगा से संबंधित गतिविधियाँ भी की जा रही हैं।

उन्होंने बताया कि स्तन की गांठ का पता लगाने के लिए मैमोग्राफी सेवाएँ जिला अंबाला में उपलब्ध हैं। गर्भाशय ग्रीवा की विस्तृत जाँच के लिए कोलपोस्कोपी सुविधाएँ जिला सिविल अस्पताल अंबाला, गुरुग्राम, हिसार, झज्जर, सिरसा और सोनीपत में उपलब्ध हैं। निदान की पुष्टि के लिए पीएपी स्मीयर (PAP Smear), फाइन नीडल एस्पिरेशन साइटोलॉजी (FNAC), बायोप्सी, सीटी स्कैन और एमआरआई सुविधाएँ विभिन्न जिला अस्पतालों में उपलब्ध हैं।

उन्होंने आगे जानकारी दी कि नागरिक अस्पताल अंबाला कैंट में 50 बिस्तरों वाला अटल कैंसर केयर सेंटर (एसीसीसी) स्थापित किया गया है। यह नवीनतम उच्च उपकरणों जैसे लीनियर एक्सेलेरेटर, सीटी सिम्युलेटर, ब्रेकीथेरेपी आदि से सुसज्जित है। वर्ष 2024 में 712 रोगियों को रेडियोथेरेपी व 2695 को कीमोथेरेपी दी गई और 483 कैंसर सर्जरी की गई। विभिन्न जिलों के जरूरतमंद रोगियों को मुफ्त व्यापक कैंसर देखभाल सेवाएं प्रदान की जाती हैं।

जिला नागरिक अस्पताल फरीदाबाद, पंचकूला, कुरुक्षेत्र और यमुनानगर में जरूरतमंद मरीजों को ओपीडी, कीमोथेरेपी, सर्जरी और सहायक सेवाओं सहित कैंसर देखभाल सेवाएं भी निःशुल्क प्रदान की जा रही हैं। चिकित्सा अधिकारियों और अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों की क्षमता निर्माण नियमित रूप से प्रीमीयर तृतीयक देखभाल संस्थानों के सहयोग से की जाती है।

उन्होंने बताया कि रीजनल कैंसर सेंटर (आरसीसी) पीजीआईएमएस रोहतक , भगत फूल सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) खानपुर,  शहीद हसन खान मेवाती राजकीय मेडिकल कॉलेज नल्हर , कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज करनाल, महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा इत्यादि में उपचार सुविधाएं उपलब्ध हैं। राष्ट्रीय कैंसर संस्थान झज्जर व्यापक कैंसर उपचार और अनुसंधान के लिए राज्य का एक प्रमुख संस्थान है।

विभिन्न सरकारी स्वास्थ्य संस्थानो में कुल 38 विशेष कैंसर वार्ड और 915 बिस्तर उपलब्ध हैं। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) के तहत कैंसर के इलाज के लिए 306 स्वास्थ्य संस्थान सूचीबद्ध हैं। विभिन्न रोगों के उपचार के लिए 389 मल्टीस्पेशलिटी निजी अस्पताल हरियाणा सरकार के साथ सूचीबद्ध हैं।

                                                                                                                                                                             स्वास्थ्य मंत्री ने कैंसर के रोगियों की सहायता के लिए सरकार द्वारा दी जाने वाली राशि के बारे में बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा "आयुष्मान भारत -प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना" (AB-PMJAY) के तहत कैंसर सहित विभिन्न बीमारियों के इलाज के लिए प्रति वर्ष प्रति परिवार 5 लाख रुपये का चिकित्सा कवर पात्र लाभार्थियों को प्रदान कर रहा है। वर्ष 2022 से 2025 तक कैंसर से संबंधित सेवाओं जैसे कि सर्जरी, कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी के संदर्भ में 1,51,07,01,978 रुपये के 14,967 दावों की राशि का भुगतान किया गया।

Have something to say? Post your comment
प्रौढ़ शिक्षा कर्मी यूनियन की मांग, जेबीटी अध्यापकों की तरह मिले ग्रेज्युटी

: प्रौढ़ शिक्षा कर्मी यूनियन की मांग, जेबीटी अध्यापकों की तरह मिले ग्रेज्युटी

समाजसेवी ओमप्रकाश मेहरा को धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक क्षेत्र के लोगों ने दी श्रद्धांजलि

: समाजसेवी ओमप्रकाश मेहरा को धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक क्षेत्र के लोगों ने दी श्रद्धांजलि

हरियाणा के स्कूलों में चलेगा स्वास्थ्य जीवन अभियान

: हरियाणा के स्कूलों में चलेगा स्वास्थ्य जीवन अभियान

शहर वहीं तरक्की करता है जिसे देखने के लिए बाहर से लोग आते हैं : ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज

: शहर वहीं तरक्की करता है जिसे देखने के लिए बाहर से लोग आते हैं : ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज

पंचकूला जोन की उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच की कार्यवाही 07, 15, 21 और 28 अप्रैल को  होगी

: पंचकूला जोन की उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच की कार्यवाही 07, 15, 21 और 28 अप्रैल को होगी

संवाद संस्कृति का आधार, लोकतंत्र की आत्मा : कल्याण

: संवाद संस्कृति का आधार, लोकतंत्र की आत्मा : कल्याण

स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने प्रधानमंत्री से की मुलाक़ात

: स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने प्रधानमंत्री से की मुलाक़ात

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी समालखा स्थित सेवा साधना केंद्र में प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में पहुंचे

: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी समालखा स्थित सेवा साधना केंद्र में प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में पहुंचे

सड़कों की मरम्मत के लिए बनाई खास योजना : रणबीर गंगवा

: सड़कों की मरम्मत के लिए बनाई खास योजना : रणबीर गंगवा

हरियाणा के मुख्य सचिव ने सौ फीसदी आधार कवरेज पर बल दिया

: हरियाणा के मुख्य सचिव ने सौ फीसदी आधार कवरेज पर बल दिया

X