सुरेन्द्र कुमार , भिवानी । कहते हैं की हिम्मत करने वालों की कभी हार नहीं होती। इसका उदाहरण खेल नगरी भिवानी की बेटी मुस्कान श्योराण में पेश किया है। भिवानी की बेटी मुस्कान श्योराण दिव्यांगता को मात देकर गोल्डन गर्ल बनी है। दिल्ली में हुई पैरा खेलो इंडिया में मुस्कान ने 4.92 मीटर शॉटपुट फेंक कर गोल्ड मेडल जीता है। पैरा खेलो इंडिया की गोल्डन गर्ल मुस्कान की उपलब्धि पर स्थानीय विद्या नगर में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भिवानी के उपायुक्त महाबीर कौशिक तथा विशिष्ट अतिथि पैरा ओलंपिक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश सांगवान व द्रोणाचार्य व अर्जुन अवॉर्डी आशन कुमार सांगवान ने शिरकत की। इस मौके पर उपायुक्त महाबीर कौशिक ने कहा कि मुस्कान ने अपने दो साल के अभ्यास में राष्ट्रीय स्तर की की प्रतियोगिताओं में तीन बार गोल्ड मेडल जीते हैं, जो बड़ी उपलब्धि है तथा बेटी मुस्कान पर हम सभी को गर्व है। उन्होंने कहा कि मुस्कान ने यह साबित कर दिया है कि दिव्यांगता सफलता में कही बाधक नहीं होती, अगर किसी कार्य के प्रति जुनून धारण कर लिया जाए। उन्होंने भरोसा दिलासा किया इस प्रकार के प्रतिभावान खिलाड़ी को आगे लाने वे के लिए भीम स्टेडियम में विशेष प्रबंध करवाएंगे। उपायुक्त ने कहा कि उन्हे पूरा विश्वास है कि मुस्कान एक दिन पैरा ओलंपिक में देश का नाम रोशन करेंगी। इस मौके पर पैरा ओलंपिक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश सांगवान ने कहा मुस्कान भिवानी ही नहीं, हरियाणा के लिए एक सितारे के रूप में उभरी है।
मुस्कान ने किया साबित, दिव्यांगता सफलता में कही नहीं बनती बाधक-उपायुक्त महाबीर कौशिक
मुस्कान के पिता रमेश श्योराण ने बताया कि मुस्कान ने अपने खेल की शुरुआत करीब 2 वर्ष पूर्व की थी। इतने कम समय में उसने तीसरी नेशनल पैरा एथलेटिक्स राष्ट्रीय चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल, 23वीं नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप चेन्नई में गोल्ड मेडल, दूसरी खेलो इंडिया पैरा चैंपियनशिप दिल्ली में गोल्ड मैडल हासिल कर चुकी है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में भी मुस्कान ने दूसरे नंबर पर रही प्रतिद्वंदी खिलाड़ी को 1.4 मीटर से पीछे छोड़ा है, जो कि शॉटपुट में बहुत बड़ी बात मानी जाती है। उन्होंने बताया कि मुस्कान का चयन अब 2026 में जापान के टोक्यो में होने वाले एशियन गेम में हुआ है। इस अवसर पर डा. विजय सनसनवाल, धर्मबीर सिवाच मिताथल, अधिवक्ता राजबीर, पूर्व सरपंच वेदप्रकाश, धूप सिंह प्रधान, राजकुमार सांगवान, राजेश बड़ेसरा, पवन कुमार, (भोलू), रूपेंद्र, अजय, संजय, अधिवक्ता अजय, संजय श्योराण सहित अनेक नागरिक मौजूद रहे।