चंडीगढ। सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डाॅ अरविंद शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा विश्वविद्यालयों में कुलपति नियुक्ति एवं उनकी योग्यता पर उठाए गए सवाल पर तंज कसते हुए कहा कि कांगे्रस के समय में ऐसे-ऐसे लोगों को अफसर बना दिया गया, जिन्हें दस्तखत करने अब आए हैं।
जमीन तो छोडी ही नहीं, 2033 तक का सिस्टम बना दिया
बजट सत्र के दौरान सहकारिता मंत्री डाॅ अरविंद शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं बेरी विधायक डाॅ रघुबीर काद्यान द्वारा राज्यपाल अभिभाषण पर जमीन से लेकर विश्वविद्यालयों में कुलपति नियुक्ति को लेकर उठाए गए सवाल पर तंज कसे। कैबिनेट मंत्री डाॅ अरविंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा में जमीन पर कुछ बचा ही नहीं हैै। बेरी से कांगे्रस विधायक डाॅ रघुबीर काद्यान की बात का जवाब देते हुए डाॅ शर्मा बोले कि वो जो आप कह रहे हैं, वो तो 2033 तक सारा सौदा करके गए हुए हैं। यही नहीं उन्होंने कुलपति नियुक्ति को लेकर उठाए गए सवाल पर इशारे-इशारे में कहा कि उन्होंने तो ऐसे-ऐसे लोगों को अफसर बना दिया, जिन्हें दस्तखत करने ही अब आए हैं।