Wednesday, 09 July 2025
BREAKING
पंजाब भाजपा के कार्यकर्ताओं में पुरजोश अश्विनी शर्मा जी की कार्यकारणी प्रधान की खुशी में बांटे लड्डू शिक्षक कलात्मक प्रतिभा से बिखेरेंगे रंगोत्सव के रंग हसला ने हरियाणा शिक्षा बोर्ड से सम्बद्ध विद्यालयों में प्रवेश अवधि बढ़ाने की मांग न्यायिक सुधार मुहिम में अग्रणी बना हरियाणा सीआईएसएफ ने विश्व पुलिस व फायर खेलों-2025 में 64 पद जीतकर बढ़ाया देश का गौरव हरित आईएमटी अभियान की ओर हरियाणा का बड़ा कदम: जुलाई-अगस्त में होगा व्यापक पौधारोपण अभियान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आचार्य भिक्षु स्वामी जी को दी श्रद्धांजलि, 300वीं जयंती समारोह में की शिकरत मास्टर एथलीटों ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर किया प्रदेश का नाम रोशन वित्त मंत्री और स्थानीय निकाय मंत्री द्वारा कर्मचारी यूनियनों के साथ मीटिंगें काम करो या कार्यवाही के लिए तैयार रहो

पंजाब

46 नयी अत्याधुनिक एम्बुलेंसें पंजाब में एमरजैंसी सेवाओं को देंगी काफी बढ़ावा

Updated on Friday, June 13, 2025 20:45 PM IST

चंडीगढ़, 13 जून| मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की राज्य में समय पर, सुलभ और मानक स्वास्थ्य देखभाल यकीनी बनाने के प्रति वचनबद्धता की पुष्टि करते हुये पंजाब के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डा. बलबीर सिंह ने आज 46 अत्याधुनिक एम्बुलेंसों को हरी झंडी देकर रवाना किया जो राज्य भर में एमरजैंसी डाक्टरी सेवाओं का और विस्तार करेंगी। नयी एम्बुलेंसें शामिल करने से पंजाब के एमरजैंसी एम्बुलेंस फ्लिट की संख्या 371 हो गई है, जिससे इसकी जीवन रक्षक क्षमता में काफ़ी विस्तार हुआ है।

इन नयी शामिल की एम्बुलेंसों में 7 ‘चाइल्ड मेमोरियल एम्बुलेंसें’ भी शामिल हैं जो इस साल 7 मई को समाना (पटियाला) में घटित सड़क हादसे में दुखदायी तौर पर अपनी जानें गंवाने वाले बच्चों की याद को समर्पित हैं। अत्याधुनिक मैडीकल उपकरणों के साथ लैस यह एम्बुलेंसें क्षेत्र में एमरजैंसी रिस्पांस को मज़बूत करते हुए उन बच्चों को श्रद्धांजलि के तौर पर काम करेंगी।

अन्य विवरण सांझे करते हुये डा. बलबीर सिंह ने बताया कि सभी नयी शामिल की गई एम्बुलेंसें अत्याधुनिक डाक्टरी उपकरणों के साथ लैस हैं जिनमें आक्सीजन और ऐंबू-बैग, जीवन-रक्षक दवाएँ और तुरंत रिस्पांस को यकीनी बनाने के लिए जीपीएस- आधारित ट्रेकिंग सिस्टम शामिल है। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में एम्बुलेंसों सेवा पीड़ितों तक 15 मिनट और ग्रामीण क्षेत्रों में 20 मिनट में पहुँच रही है, जोकि देश में सबसे बेहतर और अंतरराष्ट्रीय मापदण्डों के मुताबिक है। उन्होंने आगे कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य रिस्पांस समय को 10 मिनट तक घटाना और यह यकीनी बनाना है कि गंभीर देखभाल सेवा गोल्डन ऑवर के अंदर मरीजों तक पहुँचे।’’

ज़िक्रयोग्य है कि 108 एम्बुलेंस सेवा जो पंजाब का सबसे भरोसेमन्द एमरजैंसी रिस्पांस नैटवर्क है, जिसने 2011 में अपनी शुरुआत से लेकर अब तक 30 लाख से अधिक नागरिकों को सेवाओं दी हैं और हादसों, दिल की बीमारियों सम्बन्धी आपात स्थितियों, माताओं की स्वास्थ्य समस्याओं और हादसों के दौरान गंभीर देखभाल प्रदान की है। डा. बलबीर सिंह ने कहा, ‘‘108 सेवा हमारी एमरजैंसी स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली की रीढ़ की हड्डी है। इन नयी एम्बुलेंसों से हम यह यकीनी बना रहे हैं कि हर जरूरतमंद तक सेवाएं पहुंचाईं जाएँ।’’

समाना में हुए दुखद हादसे के पीड़ितों की याद में 7 चाइल्ड मेमोरियल एम्बुलेंसें की समर्पित: स्वास्थ्य मंत्री



स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एमरजैंसी के बाद पहले घंटे को ‘‘गोल्डन ऑवर’’ माना जाता है, जहाँ समय पर डाक्टरी सहायता जानें बचा सकती है। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा फोर्स ( ऐसऐसऐफ) के नज़दीकी तालमेल के साथ काम करने वाली 108 एम्बुलेंसों ने मौके पर तुरंत डाक्टरी सहायता प्रदान करके मौतों को घटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

डा. बलबीर सिंह ने पैरामैडिकस, ड्राइवरों और एमरजैंसी रिस्पांडरों की समर्पित टीमों की उनकी अथक सेवा के लिए प्रशंसा भी की।

बताने योग्य है कि ज़मीनी स्तर पर एमरजैंसी सेवाओं को मज़बूत करने के लिए नयी एम्बुलेंस पंजाब के अलग-अलग जिलों में तैनात की जाएंगी। इन जिलों में बरनाला ( 1), बठिंडा ( 1), फरीदकोट (1), फतेहगढ़ साहिब (3), फाजिल्का (1), फ़िरोज़पुर (1), गुरदासपुर (2), होशियारपुर (1), जालंधर (1), कपूरथला (2), लुधियाना (4), मानसा (2), मोगा (2), मोहाली (2), मुक्तसर साहिब (1), मालेरकोटला (2), एस. एस. एस. नगर (2), पठानकोट (2), पटियाला (11), रूपनगर (1), संगरूर (2), तरन तारन (1) शामिल हैं।

इस समागम में पंजाब हैल्थ सिस्टम कारपोरेशन (पीऐचऐससी) के चेयरमैन रमन बहल, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य और परिवार कल्याण कुमार राहुल, पीएचएससी के मैनेजिंग डायरैटर अमित तलवार, स्वास्थ्य सेवाएं पंजाब की डायरैक्टर डा. हितिन्दर कौर, परिवार कल्याण पंजाब की डायरैक्टर डा. जसमिन्दर कौर, स्टेट इंशोरैंस पंजाब की डायरैक्टर डा. जसप्रीत कौर, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन पंजाब के डायरैक्टर डा. बलविन्दर सिंह, पीएचएससी प्रोक्युरमेंट के डायरैक्टर डा. पवनप्रीत कौर, वातावरण और जलवायु परिवर्तन के डायरैक्टर- कम-प्रदेख नोडल अफ़सर, मिशन तंदुरुस्त पंजाब डा. गुरहरमिन्दर सिंह और 108 एम्बुलेंस सेवा के प्रोजैक्ट हैड मनीष बत्रा शामिल थे।
-----

Have something to say? Post your comment
वित्त मंत्री और स्थानीय निकाय मंत्री द्वारा कर्मचारी यूनियनों के साथ मीटिंगें

: वित्त मंत्री और स्थानीय निकाय मंत्री द्वारा कर्मचारी यूनियनों के साथ मीटिंगें

काम करो या कार्यवाही के लिए तैयार रहो

: काम करो या कार्यवाही के लिए तैयार रहो

बरिन्दर कुमार गोयल द्वारा अधिकारियों को जन शिकायतों के तुरंत निपटारे और ग़ैर-कानूनी माइनिंग रोकने के लिए 24 घंटे सक्रिय रहने के निर्देश

: बरिन्दर कुमार गोयल द्वारा अधिकारियों को जन शिकायतों के तुरंत निपटारे और ग़ैर-कानूनी माइनिंग रोकने के लिए 24 घंटे सक्रिय रहने के निर्देश

मुख्य मंत्री मान और अरविंद केजरीवाल की ओर से मोहाली में 145.26 करोड़ रुपए की लागत से स्थापित किया सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट को जनता को समर्पित

: मुख्य मंत्री मान और अरविंद केजरीवाल की ओर से मोहाली में 145.26 करोड़ रुपए की लागत से स्थापित किया सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट को जनता को समर्पित

पंजाब से कीटनाशक रहित बासमती निर्यात को तेज करने के लिए रणनीतिक हस्तक्षेप की ज़रूरत

: पंजाब से कीटनाशक रहित बासमती निर्यात को तेज करने के लिए रणनीतिक हस्तक्षेप की ज़रूरत

युद्ध नशों विरुद्ध का 126वां दिन: 6.9 किलोग्राम हेरोइन, 6.1 किलोग्राम अफीम समेत 139 नशा तस्कर काबू

: युद्ध नशों विरुद्ध का 126वां दिन: 6.9 किलोग्राम हेरोइन, 6.1 किलोग्राम अफीम समेत 139 नशा तस्कर काबू

मुख्यमंत्री की ओर से पवित्र नगरी के निवासियों को लगभग 350 करोड़ रुपये का तोहफा

: मुख्यमंत्री की ओर से पवित्र नगरी के निवासियों को लगभग 350 करोड़ रुपये का तोहफा

मुख्यमंत्री द्वारा अखाड़ा गांव के बायोगैस प्लांट के मसले के समाधान के लिए संयुक्त कमेटी के गठन की घोषणा

: मुख्यमंत्री द्वारा अखाड़ा गांव के बायोगैस प्लांट के मसले के समाधान के लिए संयुक्त कमेटी के गठन की घोषणा

अंतरराष्ट्रीय नार्काे-आर्मज़ नैटवर्क को करारा झटका; अमृतसर में 1.15 किलोग्राम हेरोइन, 5 आधुनिक हथियारों और 9.7 लाख रुपए की ड्रग मनी सहित नौ काबू

: अंतरराष्ट्रीय नार्काे-आर्मज़ नैटवर्क को करारा झटका; अमृतसर में 1.15 किलोग्राम हेरोइन, 5 आधुनिक हथियारों और 9.7 लाख रुपए की ड्रग मनी सहित नौ काबू

महिला उद्यमियों व कामकाजी महिलाओं के स्वास्थ्य पर किया मंथन

: महिला उद्यमियों व कामकाजी महिलाओं के स्वास्थ्य पर किया मंथन

X