Saturday, 26 July 2025
BREAKING
आने वाला समय टैक्नीकल टैक्सटाइल का, उद्यमी अपनाएं आधुनिक तकनीक:अजय गुप्ता यूटी चंडीगढ़ के मुख्य सचिव राजीव वर्मा ने 70 नव-नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने विशेष बच्चों की शिक्षा नीति 2025 शुरू की Ask ChatGPT हरियाणा में तीन नए आपराधिक कानूनों पर बड़ा आयोजन करेगी सरकार भगवंत सिंह मान द्वारा बठिंडा में 11 अनमोल जिंदगियाँ बचाने वाले चार पुलिस कर्मियों को 'मुख्यमंत्री रक्षक पदक' देने की घोषणा सामान्य यात्री अब 26 और 27 जुलाई को हरियाणा के विभिन्न शहरों में कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सी ई टी) परीक्षा में सेवाएं देने वाली बसों में सफर कर सकेंगे : परिवहन मंत्री अनिल विज औद्योगिक क्षेत्रों को प्रोत्साहन के लिए हरियाणा में व्यापक स्तर पर काम जारी - राव नरबीर सिंह अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह डॉ. सुमिता मिश्रा ने की सीईटी परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा चंडीगढ़ में साइबर सुरक्षा और एआई नवाचार केंद्र के रूप में उभरने की अपार संभावनाएं प्रदेश में तीन नए आपराधिक कानूनों को लेकर आयोजन की तैयारियां पूरीः मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

पंजाब

गुरदासपुर स्टेट यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों को भविष्य के लिए तैयार करने हेतु आधुनिक कोर्स शुरू किए जाएंगे: हरजोत बैंस

Updated on Saturday, July 12, 2025 19:49 PM IST

चंडीगढ़, 12 जुलाई: पंजाब के तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री स हरजोत सिंह बैंस ने सरदार बेअंत सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी, गुरदासपुर को राज्य में उच्च शिक्षा का एक प्रमुख केंद्र बनाने के उद्देश्य से इस अकादमिक सत्र से विश्वविद्यालय में आधुनिक और उद्यमशीलता पर केंद्रित कोर्स शुरू करने के निर्देश दिए हैं ताकि ‘भविष्य के लिए तैयार’ स्नातक तैयार किए जा सकें।

स बैंस ने यहां अपने कार्यालय में यूनिवर्सिटी के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की दूसरी बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए विद्यार्थी-केंद्रित शिक्षण माहौल सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार शैक्षणिक संस्थानों को अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे से सुसज्जित करने के लिए लगातार प्रयासरत है।

 तकनीकी शिक्षा मंत्री ने बेहतर परिणामों के लिए विद्यार्थी-केंद्रित शिक्षण वातावरण पर दिया ज़ोर

 

दाख़िलों में बढ़ोतरी व रणनीतिक योजना पर ज़ोर देते हुए स बैंस ने यूनिवर्सिटी में दाख़िलों में और वृद्धि के निर्देश देते हुए कहा कि शिक्षा के स्तर को और ऊंचा उठाने के लिए रणनीतिक योजना बनाते समय दाख़िलों से जुड़े रुझानों का विस्तृत और सटीक डेटा संकलित किया जाना चाहिए।

रोज़गार और स्टार्टअप्स पर ध्यान
मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का फोकस रोज़गार और स्टार्टअप्स पर है। उन्होंने ज़ोर दिया कि प्रत्येक विद्यार्थी को उद्यमशीलता, स्टार्टअप्स और रोज़गार की दिशा में सक्षम बनाया जाए। विद्यार्थियों को नए बिज़नेस आइडिया विकसित करने और सार्थक रोज़गार के लिए प्रेरित किया जाए और ऐसे प्रयासों का सुव्यवस्थित डाटा संग्रह किया जाए।

उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थियों को आधुनिक ज़रूरतों के अनुरूप नौकरी और तकनीकी दृष्टिकोण से कुशल बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा साइंस और फिनटेक जैसे उन्नत प्रोग्रामों को अकादमिक पाठ्यक्रमों में शामिल किया जाए। साथ ही, उद्योगपतियों, वाइस चांसलरों, प्रमुख संस्थाओं के निदेशकों, विषय विशेषज्ञों और विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियों को विश्वविद्यालय में बुलाया जाए ताकि वे विद्यार्थियों के साथ अपना अनुभव साझा कर सकें, उनकी अकादमिक समझ बढ़ा सकें और उन्हें जीवन में बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित करें।


स बैंस ने व्यापक फैकल्टी प्रशिक्षण व विकास कार्यक्रमों की महत्ता पर बल देते हुए कहा कि शोध किसी भी विश्वविद्यालय का अहम हिस्सा है, जो उसकी गुणवत्ता और पहचान को दर्शाता है। उन्होंने विश्वविद्यालय से आग्रह किया कि वह क्षेत्रीय आधार पर अनुसंधान क्षेत्रों की पहचान करे और स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर ऐसे शोध करें जो सीधे स्थानीय समुदाय को लाभ पहुंचाएं और क्षेत्रीय विकास में सहायक बनें।

यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. एस.के. मिश्रा ने तकनीकी शिक्षा मंत्री को अवगत करवाया कि विश्वविद्यालय ड्रोन टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स जैसी उभरती तकनीकों में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने की योजना बना रही है। यह केंद्र कौशल विकास, अनुसंधान, नवाचार और एक जीवंत स्टार्टअप ईकोसिस्टम को विकसित करने पर केंद्रित होगा।


इस बैठक में तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के निदेशक श्री मोनीश कुमार, आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. सुशील मित्तल, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अमृतसर के निदेशक डॉ. समीर श्रीवास्तव, कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री के प्रमुख श्री जगमीत बेदी, एस.बी.एस.यू. के रजिस्ट्रार डॉ. अजय महाजन और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।



गुरदासपुर स्टेट यूनिवर्सिटी के फैकल्टी व स्टाफ की सेवाएं नियमित करने को मंज़ूरी

इस बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि सरदार बेअंत सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी, गुरदासपुर में वर्ष 2011 से अनुबंध पर कार्यरत फैकल्टी और स्टाफ की सेवाओं को नियमित किया जाएगा। इसके अलावा, बोर्ड ने विश्वविद्यालय में 6वें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की भी मंज़ूरी दे दी।

Have something to say? Post your comment
आने वाला समय टैक्नीकल टैक्सटाइल का, उद्यमी अपनाएं आधुनिक तकनीक:अजय गुप्ता

: आने वाला समय टैक्नीकल टैक्सटाइल का, उद्यमी अपनाएं आधुनिक तकनीक:अजय गुप्ता

भगवंत सिंह मान द्वारा बठिंडा में 11 अनमोल जिंदगियाँ बचाने वाले चार पुलिस कर्मियों को 'मुख्यमंत्री रक्षक पदक' देने की घोषणा

: भगवंत सिंह मान द्वारा बठिंडा में 11 अनमोल जिंदगियाँ बचाने वाले चार पुलिस कर्मियों को 'मुख्यमंत्री रक्षक पदक' देने की घोषणा

पंजाब सरकार द्वारा मैडीकल और डैंटल इंटर्नों और रैज़ीडैंटों के मानभत्ते में उल्लेखनीय बढ़ोतरी: हरपाल सिंह चीमा

: पंजाब सरकार द्वारा मैडीकल और डैंटल इंटर्नों और रैज़ीडैंटों के मानभत्ते में उल्लेखनीय बढ़ोतरी: हरपाल सिंह चीमा

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने की किसानों से मुलाकात

: मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने की किसानों से मुलाकात

पंजाब भर में अब आसान होगा नक़्शे पास कराना - हरदीप मुंडियाँ

: पंजाब भर में अब आसान होगा नक़्शे पास कराना - हरदीप मुंडियाँ

युद्ध नशों विरुद्ध के 145वें दिन पंजाब पुलिस द्वारा 400 स्थानों पर छापेमारी; 85 नशा तस्कर काबू

: युद्ध नशों विरुद्ध के 145वें दिन पंजाब पुलिस द्वारा 400 स्थानों पर छापेमारी; 85 नशा तस्कर काबू

भ्रष्टाचार विरोधी अभियान: 50,000 रुपये रिश्वत लेते उपभोक्ता अदालत का रीडर रंगे हाथों गिरफ्तार

: भ्रष्टाचार विरोधी अभियान: 50,000 रुपये रिश्वत लेते उपभोक्ता अदालत का रीडर रंगे हाथों गिरफ्तार

युद्ध नशों विरुद्ध मुहिम के अंतर्गत डिप्टी स्पीकर ने शहीद- ए- आज़म भगत सिंह नेशनल मैराथन करवाने के लिए विशेष मीटिंग बुलायी

: युद्ध नशों विरुद्ध मुहिम के अंतर्गत डिप्टी स्पीकर ने शहीद- ए- आज़म भगत सिंह नेशनल मैराथन करवाने के लिए विशेष मीटिंग बुलायी

युद्ध नशों विरुद्ध’ के 144वें दिन पंजाब पुलिस द्वारा 130 नशा तस्कर गिरफ़्तार; 2 किलो हेरोइन बरामद

: युद्ध नशों विरुद्ध’ के 144वें दिन पंजाब पुलिस द्वारा 130 नशा तस्कर गिरफ़्तार; 2 किलो हेरोइन बरामद

पंजाब सरकार पूर्व सैनिकों की भलाई को दे रही है प्राथमिकता: मोहिंद्र भगत

: पंजाब सरकार पूर्व सैनिकों की भलाई को दे रही है प्राथमिकता: मोहिंद्र भगत

X