सिद्धू मूसेवाला डॉक्यूमेंट्री पर मानसा कोर्ट ने BBC को नोटिस जारी किया, 16 जून तक मांगा जवाब
चंडीगढ़। पंजाब के मानसा की जिला अदालत ने गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर बनी डाक्यूमेंट्री को लेकर गुरुवार को सुनवाई करते हुए बीबीसी को नोटिस जारी किया है। अदालत ने बीबीसी से 16 जून तक जवाब मांगा है। यह नोटिस बीबीसी द्वारा मूसेवाला की हत्या पर बनी फिल्म को जारी करने को लेकर है। तमाम विरोध के बावजूद ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन 11 जून को डॉक्यूमेंट्री के दो एपिसोड जारी कर चुकी है।
सिद्धू मूसेवाला की डॉक्यूमेंट्री बीबीसी चैनल ने तैयार की है। जैसे ही इस बारे में सिद्धू के परिवार को पता चला, उन्होंने इस पर एतराज जताया। उनका कहना था कि इस केस का ट्रायल अभी चल रहा है, और डॉक्यूमेंट्री से केस प्रभावित हो सकता है। इसके बाद परिवार ने अदालत में केस दाखिल किया। कोर्ट ने इस मामले में बीबीसी को नोटिस जारी किया था। गुरुवार को सुनवाई के दौरान तीन वकीलों का पैनल कोर्ट में पेश हुआ। उन्होंने अदालत को बताया कि परिवार द्वारा उठाए गए एतराज का वे जवाब देंगे। इसके लिए उन्होंने कोर्ट से समय मांगा। कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 16 जून तय की है और बीबीसी को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।