हाथ की रेखाएं और विशेष निशान किसी व्यक्ति के स्वभाव को दर्शाते हैं। इसके साथ ही, व्यक्ति की किस्मत भी इन हाथों पर अंकित होती है। रेखाओं के जाल के माध्यम से हाथ पर ऐसे निशान बनते हैं, जो सभी व्यक्तियों के हाथों पर नहीं पाए जाते। यदि आपकी हथेली पर ये चिन्ह मौजूद हैं, तो आप भाग्यशाली लोगों में से एक माने जाएंगे।