चंडीगढ़ । इंसान खूब पैसा कमाने की चाहत रखता है। इसके लिए वह कड़ी मेहनत भी करता है। लेकिन पैसों को घर में कैसे और कहां रखा जाए, इसकी बात कोई नहीं जानता है, जिसकी वजह से पैसा कमाने के बाद भी व्यक्ति के पास ज्यादा देर तक पैसा नहीं टिक पाता है। लोगों को आर्थिक तंगी से जूझना पड़ता है। ऐसे में वास्तु विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसा व्यक्ति की कुछ छोटी-बड़ी गलतियों की वजह से हो सकता है। ऐसे में व्यक्ति को वास्तु शास्त्र में बताए गए नियमों का ख्याल रखना चाहिए। उसी के हिसाब से ही घर में पैसे को रखा जाना चाहिए, क्योंकि यह व्यक्ति के जीवन में सकारात्मकता लाने का काम करता है। इससे व्यक्ति के अनावश्यक खर्चे बढ़ जाते हैं। इसकी वजह से धन का प्रवाह बढ़ जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि पैसों को कहां रखा जाना चाहिए।
इस दिशा में रखें पैसा
वास्तु शास्त्र के अनुसार, धन के देवता कुबेर का स्थान उत्तर दिशा में होता है। ऐसे में व्यक्ति को कमाया गया धन उत्तर दिशा में ही रखना चाहिए। अगर आप लॉकर में पैसा रखते हैं, तो लॉकर उत्तर दिशा में रखना चाहिए। हालांकि, जब कमरे में पर्याप्त जगह न हो, तो लॉकर को पूर्व दिशा में रखना चाहिए।
किस जगह रखें लॉकर
वास्तु नियमों के हिसाब से लॉकर को कम से कम दीवार से एक इंच दूरी पर रखा जाना चाहिए। साथ ही सकारात्मकता बढ़ाने के लिए लॉकर को उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम के कोने से 1 फुट दूर रखना चाहिए।
इस तरह हो लॉकर
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, लॉकर आयताकार और वर्गाकार होना चाहिए। इसका निर्माण धातु से होना चाहिए। साथ ही इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि लॉकर जमीन को न छू पाए। इसके लिए लॉकर के चारों तरफ लकड़ी का पैड लगा होना चाहिए। वास्तु नियमों के अनुसार, लॉकर का रंग पीला होना चाहिए, क्योंकि पीला रंग सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है।
लॉकर में इस तरह रखें कीमती सामान
धन-धान्य में वृद्धि के लिए आभूषण और नकदी को लॉकर के पश्चिम या दक्षिण दिशा में रखना चाहिए। इसके साथ ही लॉकर के अंदर दर्पण को भूलकर भी नहीं रखना चाहिए।