चंडीगढ़ | पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक श्री गुलाब चंद कटारिया ने श्री गुरु रविदास जयंती की पूर्व संध्या पर लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। परमपूज्य संत और धार्मिक सुधारक के प्रति अपनी अटूट श्रद्धा व्यक्त करते हुए, राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि गुरु रविदास जी न केवल हमारी भूमि को सुशोभित करने वाले महानतम संतों में से एक थे, बल्कि उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन दलितों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया।
उन्होंने कहा कि गुरू रविदास जी के अथक प्रयासों ने समाज में शांति, सद्भाव और भाईचारे की भावना को बढ़ावा दिया, जिससे न केवल सामाजिक समानता का मार्ग प्रशस्त हुआ, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत को भी नई दिशा मिली। गुरु रविदास जी के उपदेश हमें यह सिखाते हैं कि मानवता में भेदभाव का कोई स्थान नहीं है, और हमें मिलकर एक ऐसे समाज का निर्माण करना चाहिए जहाँ हर व्यक्ति को सम्मान, समान अवसर और प्रेम प्राप्त हो।
राज्यपाल ने कहा कि प्रेम, करुणा, सहिष्णुता और समानता की उनकी शिक्षाएं हमें मानवता की सेवा के लिए समर्पित जीवन जीने के लिए प्रेरित करती रहेंगी। उन्होंने कहा कि पूज्य संत के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि उनकी विरासत को कायम रखा जाए और भावी पीढ़ियों तक पहुंचाया जाए तथा उनके उच्च आदर्शों का पूर्ण पालन किया जाए।