नई दिल्ली। बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार भारत के दुश्मनों को गले लगाने से पीछे नहीं हट रही। ओपन सोसाइटी फाउंडेशन के लीडर और भारत के खिलाफ साजिश रचने वाले जॉर्ज सोरोस के बेटे एलेक्स सोरोस ने मोहम्मद यूनुस से मुलाकात की।
एलेक्स सोरोस अपने पिता जॉर्ज सोरोस के मालदार एनजीओ द ओपन सोसायटी फाउंडेशन के चेयरमैन हैं। बता दें कि सेरोस ने यूनुस सरकार को आर्थिक मदद देने का वादा किया है।
मोहम्मद यूनुस से मुलाकात के बाद एलेक्स सोरोस ने एक्स पर पोस्ट किया, "मानवाधिकारों के चैम्पियन और ओपन सोसायटी के पुराने मित्र मोहम्मद यूनुस से मिलने के लिए ढाका वापस आकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह बांग्लादेश के लिए बदलाव का एक महत्वपूर्ण समय है और हमने महत्वपूर्ण सुधारों और निवेशों पर सहयोग को गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की है।"
मोहम्मद यूनुस की टेंशन बढ़ रहे ट्रंप
इस मुलाकात की चर्चा इसलिए भी हो रही है क्योंकि, तीन दिन पहले ही ट्रंप प्रशासन ने बांग्लादेश को मिलने वाली लाखों करोड़ डॉलर की अमेरिकी मदद पर रोक लगाने की बात कही है। गौरतलब है कि जो बाइडन ने अपने राष्ट्रपति काल के आखिरी दिनों में जॉर्ज सोरोस को अमेरिका के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा था।
वहीं, ट्रंप ने एलान किया है कि वह हर फंडिंग की जांच करेंगे। अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन पर आरोप लगाए गए थे कि उन्होंने अपनी क्षमता का दुरुपयोग करते हुए 13 मिलियन डॉलर से अधिक डॉलर से अधिकर के अनुदान मोहम्मद युनुस को दिए थे।
मोहम्मद यूनुस की बेटी पर भी ट्रंप प्रशासन की नजर
बता दें कि अमेरिका में रह रहीं मोहम्मद यूनुस की बेटी मोनिका यूनुस की भी मुसीबत बढ़ सकती है। बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन प्रशासन में मोनिका यूनुस की अहम भूमिका रही थी। आशंका जताई जा रही है कि ट्रंप प्रशासन मोनिका के कामकाज की जांच कर सकते हैं।