चण्डीगढ़ - 14 जुलाई, 2025 – निरंकारी सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के आर्शीवाद से चण्डीगढ़ के सैक्टर-30 ए में स्थित सन्त निरंकारी सत्संग भवन में इंगलिश मीडियम सन्त समागम का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया । इस अवसर पर महात्माओं विशेष तौर पर नौजवानों ने इंगलिश भाषा का सहारा लेते हुए गीत, कविता, विचार के माध्यम से निरंकारी मिशन के सिद्धान्तों तथा मानवता के उत्थान की चर्चा की। उन्होंने अपने संदेश में यह प्रदर्शित किया कि इस शाश्वत सत्ता के दर्शनों के बिना मानव जीवन व्यर्थ है।
इस समागम की अध्यक्षता करते हुए डॉ मोहित गुप्ता जी, प्रचारक चंडीगढ़ ने आए श्रद्वालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान युग को विज्ञान का युग कहा जाता है जहां एक ओर विज्ञान ने चंद्रमा और मंगल तक अपनी पहुंच बना ली है वहीं दूसरी ओर यह एक कटु सच्चाई भी है कि अध्यत्मिकता के क्षेत्र में आज भी बहुत से लोग भ्रम और भुलेखों में फंसे हुए हैं जोकि एक चिंता का विषय है जो इंसान पूर्ण सत्गुरु की शरण में आ जाते हैं उनके भ्रम और भूलेखे पूर्णरूप से समाप्त हो जाते है।
डॉ. गुप्ता ने आगे कहा कि निरंकारी सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज द्वारा ब्रहमज्ञान प्रदान कर अज्ञानता का अंधेरा मिटाया जा रहा है और इन्सान के जीवन में उज्जवलता लाई जा रही है । यह सभी दैवी गुण मानव के जीवन में तभी आ सकते है जब इंसान इस प्रभु परमात्मा को जान लेता है और ये ही मानव जीवन का असली उद्देश्य है।
इस अवसर पर यहां के संयोजक श्री नवनीत पाठक जी ने सभी बच्चों व नौजवानों और सभी श्रद्धालुओं का धन्यवाद किया और उन्होंने कहा कि अंग्रेजी एक अंतर्राष्ट्रीय भाषा है, इसलिए सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के निर्देशानुसार यहां अंग्रेजी माध्यम में समागम का आयोजन किया गया है ताकि सच की आवाज़ को जन जन तक पहुंचाया जा सके।
इस अवसर पर ज़ोनल इन्चार्ज श्री ओ.पी. निरंकारी, श्री शुभ करण जी, उप मुख्य संचालक व अनेकों मुखी उपस्थित थे।