चंडीगढ़। इंडिया रन फेस्टिवल द्वारा संत बाबा परमजीत सिंह, हंसाली साहिब ट्रस्ट, जीतो और नर्गिस दत्त फाउंडेशन के सहयोग से श्री गुरु नानक देव जी के पवित्र प्रकाश पर्व और संत बाबा अजीत सिंह जी हंसाली वाले की मधुर स्मृति में 15 नवंबर को “हंसाली रन 2024” का आयोजन किया जा रहा है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य ब्रेस्ट कैंसर, नशा मुक्ति और सामुदायिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए फंड इकट्ठा करना है।
इस दौड़ के बारे में जानकारी देते हुए आयोजकों ने बताया कि इसका मकसद एक स्वस्थ जीवन का संदेश देना है और युवाओं को अपने स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती को प्राथमिकता देने के लिए प्रेरित करना है। जुटाए गए फंड का उपयोग महत्वपूर्ण स्वास्थ्य कार्यक्रमों का समर्थन करने के लिए किया जाएगा, जो सामुदायिक स्वास्थ्य से जुड़े गंभीर मुद्दों का समाधान करते हैं और एक स्वस्थ एवं नशा-मुक्त समाज के निर्माण में सहायक होंगे।
42, 21, 10, और 5 किलोमीटर की विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं को मिलेंगे लाखों के इनाम
“हंसाली रन 24” में मशहूर हस्तियों की उपस्थिति होगी। इस मैराथन में विभिन्न शहरों के धावकों से बड़ी भागीदारी की उम्मीद है, जो स्वस्थ जीवन और सामाजिक बदलाव के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाएंगे। इस कार्यक्रम में केन्या और कोमोरोस के अंतरराष्ट्रीय धावक और देशभर के प्रसिद्ध मैराथन धावक भी हिस्सा लेंगे। संत बाबा परमजीत सिंह जी ने अपील की कि “हंसाली रन 2024” में भाग लेकर हर व्यक्ति अपने जीवन को तंदुरुस्त बनाए।