Sunday, 13 October 2024
BREAKING
समाजसेवी रूंगटा परिवार के सदस्य दशहरा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल समय निकाल कर भगवान की अराधना जरुर करनी चाहिए: इंद्रेश महाराज जीएमएसएसएस-10 चंडीगढ़ में क्लस्टर स्तरीय कला उत्सव का आयोजन दशहरे पर्व पर कैनेडियन एयरलाइन्स का जहाज बना आकर्षण का केंद्र पंजाब में धान की खरीद के कारण किसानों को हो रही परेशानी एवं नुकसान के लिए पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार जिम्मेवार पंजाब पुलिस ने अमृतसर से कार से 10.4 किलो हेरोइन बरामद की, आरोपी फरार व्हाट्सअप ग्रुप पर गोली मारने की धमकी देने के आरोपी को पुलिस ने किया काबू, भेजा सलाखों के पीछे राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने हरियाणा के लोगों को दशहरा की शुभकामनाएं दी किन्नर मंदिर में नवमी पर 108 कन्याओं का पूजन गोपाल स्वीट्स की मोहाली इंडस्ट्रियल एरिया में नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का निर्माण कार्य शुरू

दुनिया/खेल

अमेरिकी प्रेसिडेंशियल डिबेट में भारतवंशी कमला हैरिस जीतीं

Updated on Thursday, September 12, 2024 08:50 AM IST

वॉशिंगटन | अमेरिका में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प और भारतवंशी कमला हैरिस के बीच को प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई। दोनों ने 90 मिनट बहस की। डिबेट शुरू होने से पहले कमला ट्रम्प के पोडियम तक पहुंचीं और उनसे हाथ मिलाया।

डिबेट में ट्रम्प ने कमला पर पर्सनल अटैक किए। उन्हों कहा, कमला वामपंथी हैं, उनके पिता कम्युनिस्ट हैं। उन्होंने कमला को अच्छे से वामपंथ सिखाया है। कमला क्या हैं इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता पर मैंने कहीं पढ़ा था कि वे अश्वेत नहीं है। ट्रम्प के इन आरोपों पर कमला ने कुछ नहीं कहा, बस मुस्कुराती रहीं।

5 सर्वे में उन्हें बेहतर माना, ट्रम्प ने पर्सनल अटैक किए, वे मुस्कुराकर जवाब देती रहीं

डिबेट में कमला 37 मिनट 36 सेकेंड जबकि ट्रम्प 42 मिनट 52 सेकेंड तक बोले। डिबेट खत्म होने के बाद दोनों बिना हाथ मिलाए लौट गए। अमेरिका के 4 मीडिया हाउस और खुफ़िया एजेंसियां के सर्वे में कमला को विजेता माना गया है। लोगों ने कहा कि कमला ने सवालों का बेहतर जवाब दिया।

ट्रम्प और कमला के बीच पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट ट्र

म्प और कमला के बीच इस चुनाव में यह पहली डिबेट थी। कमला ने पहली बार राष्ट्रपति चुनाव की बहस में हिस्सा लिया, जबकि ट्रम्प 2016 से 24 तक 6 बार डिबेट में हिस्सा ले चुके हैं।

इस चुनाव में 27 जून को पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट ट्रम्प और बाइडेन के बीच हुई थी। बाइडेन हार गए थे, जिसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी छोड़ दी थी। इसके बाद डेमोक्रेटिक पार्टी ने कमला हैरिस को उम्मीदवार बनाया था।

Have something to say? Post your comment
X