चंडीगढ़। पवित्र श्रावण मास के प्रथम सोमवार के पावन अवसर पर त्रिशक्ति मंदिर सेक्टर 49 चंडीगढ़ के परिसर से जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन के संस्थापक पर्यावरण सेवक प्रभुनाथ शाही ने पौधे लगाने और पेड़ बनाने का आग्रह किया । मंदिर के प्रमुख आचार्य पंडित गौरव शर्मा ने सभी से पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन के लिए संकल्पित होकर दृढ़ संकल्प के साथ कार्य करने का आग्रह किया । शिवभक्त वरिष्ठ पत्रकार मयंक मिश्रा ने चंडीगढ़ के निवासियों से पौधे लगाकर शहर को हरा भरा बनाने का निवेदन किया ।