मोहाली। स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाली जॉरी हेल्थ कंपनी ने सामाजिक संगठन प्रयोग फाउंडेशन के साथ मिलकर साप्ताहिक दान उत्सव की शुरूआत की है। जिसके तहत जरूरतमंद लोगों के लिए सामान एकत्र किया जाएगा।
एक सप्ताह तक एकत्र करेंगे राशन, जूते,कपड़े व जरूरत का सामान
जॉरी हेल्थ के प्रबंधकों ने आज यहां जारी एक जानकारी में बताया कि मोहाली के सेक्टर-75 में चल रही कंपनी ने सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए अपनी सहयोगी एनजीओ प्रयोग फाउंडेशन के साथ मिलकर जरूरतमंद लोगों के लिए सर्दी के कपड़े, जूते, सूखा राशन, दवाईयां आदि एकत्र करने का अभियान शुरू किया है। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह तक कंपनी परिसर में एक विशेष कॉर्नर बनाकर दान उत्सव का आयोजन किया जाएगा।
इस उत्सव में कंपनी के कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा बढ़चढ़ कर भाग लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रयोग फाउंडेशन के माध्यम से यह सारा सामान ट्राईसिटी के झौपड़पट्टी इलाकों में वितरित किया जाएगा। इस अवसर पर जॉरी हेल्थ का आभार व्यक्त करते हुए फाउंडेशन की प्रोजैक्ट इंचार्ज शिवांगी बंसल ने कहा कि सामाजिक संगठनों का अभियान तभी सिरे चढ़ सकता है जब समाज के लोगों का उसमें सहयोग मिले। उन्होंने बताया कि तीन दिसंबर से प्रयोग फाउंडेशन द्वारा जॉरी हेल्थ के अधिकारियों के साथ मिलकर सामान वितरण का कार्यक्रम शुरू किया जाएगा।