चंडीगढ़, 10 जुलाई 2025:
पंजाब अनऐडेड कॉलेजेज़ एसोसिएशन (PUCA) की ओर से 11 जुलाई 2025 को एक विशेष “एंटी ड्रग अवेयरनेस कैंपेन” का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी जानकारी पुका के अध्यक्ष व चेयरमैन आर्यन्स ग्रुप ऑफ कॉलेजेस डॉ. अंशु कटारिया ने दी।
यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से चंडीगढ़ के सी आई आई कॉम्प्लेक्स, सेक्टर 31A में शुरू होगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य “पंजाब के युवाओं को सशक्त बनाना व कैंपस को नशामुक्त बनाना” है।
इस अवसर पर पंजाब के राज्यपाल माननीय श्री गुलाब चंद कटारिया मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे, जबकि राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू विशेष अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अंशु कटारिया स्वयं करेंगे।
डॉ. कटारिया ने बताया कि इस आयोजन में शिक्षा, समाज सेवा और उद्योग जगत से जुड़े कई प्रमुख वक्ता भाग लेंगे, जिनमें शामिल हैं:
डॉ गुरमीत सिंह धालीवाल
गुरविंदर बाहरा
• डॉ. मधु चितकारा
• मंजीत सिंह
• अश्वनी गर्ग
• एच.पी.एस. कंडा
• एडवोकेट अमित शर्मा
• डॉ. मोहित महाजन
गुरकीरत सिंह
रशपाल धालीवाल और अन्य।
PUCA द्वारा यह पहल नशे के खिलाफ एक जनजागरूकता अभियान है, जो युवाओं को सही दिशा देने के लिए एक सामूहिक प्रयास की तरह देखा जा रहा है , इस कार्यक्रम में पंजाब के शिक्षाविद नशामुक्ति की शपथ लेंगे