चंडीगढ़ | जब बात खूबसूरती की होती है, तो गालों पर एक हलका सा गुलाबी रंग हर किसी को आकर्षित करता है। इस खूबसूरत रंग को पाने के लिए आप महंगे मेकअप प्रोडक्ट्स का सहारा लेने के बजाय एक साधारण और प्राकृतिक उपाय अपना सकते हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं बीटरूट फेस मास्क की, जो न केवल गालों को नैचुरल ब्लश देता है, बल्कि आपकी त्वचा के लिए भी बेहद फायदेमंद है।
कैसे बनाएं बीटरूट फेस मास्क
सामग्री:
- 1 मध्यम आकार का बीटरूट
- 1 चम्मच शहद
- 1 चम्मच दही
विधि
गालों पर चाहिए नेचुरल ब्लश तो ट्राइ करें बीटरूट फेस मास्क
- पहले बीटरूट को अच्छे से धोकर, छिलका उतारें और छोटे टुकड़ों में काट लें। फिर इन्हें उबालकर प्यूरी बना लें।
- एक बाउल में बीटरूट की प्यूरी डालें। इसमें शहद और दही मिलाएं। ये तीनों सामग्री मिलकर एक बेहतरीन मास्क तैयार करें।
- इस मास्क को चेहरे और गालों पर लगाएं। इसे 20-30 मिनट तक सूखने दें।
- जब मास्क सूख जाए, तो इसे गुनगुने पानी से धो लें। इसके बाद, अपने चेहरे को अच्छी तरह से पोंछ लें।
बीटरूट के फायदे
बीटरूट में एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन्स की भरपूर मात्रा होती है, जो त्वचा की रंगत को निखारने में मदद करती है। यह रक्त संचार को बढ़ाता है, जिससे गालों में प्राकृतिक लालिमा आ जाती है। इसके अलावा, बीटरूट त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है और मुंहासों की समस्याओं को भी दूर करता है।
बीटरूट फेस मास्क आपके गालों पर नेचुरल ब्लश लाने का एक सरल और प्रभावी तरीका है। इसे सप्ताह में एक या दो बार लगाकर आप अपनी त्वचा की खूबसूरती को बढ़ा सकते हैं। इससे न केवल गालों में लालिमा आएगी, बल्कि आपकी त्वचा भी स्वस्थ और चमकदार होगी। तो, आज ही इस आसान नुस्खे को आजमाएं और खुद को नेचुरल खूबसूरत बनाएं!