चंडीगढ़ । इनेलो बसपा गठबंधन ने नामांकन के अंतिम दिन वीरवार को विधानसभा उम्मीदवारों की आखिरी सूची जारी की। इनेलो ने इससे पहले 21 और बसपा ने 4 उम्मीदवारों की सूची पहले ही जारी कर दी थी। वीरवार उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए इनेलो ने नरवाना से विधा रानी दनौदा, बरवाला से संजना सातरोड़, रतिया से पूर्व मंत्री रामस्वरूप रामा, फरीदाबाद एनआईटी से पूर्व विधायक नगेंद्र भडाना, गुहला से श्रीमती पूनम सुल्तानिया, अंबाला कैंट से सरदार ओंकार सिंह, खरखोदा से प्रीतम खोखर, पंचकूला से डा. क्षितिज चौधरी, घरोंडा से मन्नू कश्यप, उकलाना से बलराज सभरवाल, करनाल से सुरजीत सिंह पहलवान, समालखा से राजेश झटीपूर, राई से प्रमोद दहिया उर्फ मोदी, सोनीपत से सर्धम, जींद से नरेंद्रनाथ शर्मा, उचाना से विनोद ढूलगच अलेवा, आदमपूर से रणदीप लोहचब, हिसार से श्यामलाल गर्ग, लोहारू से भूप सिंह श्योराण, बाढड़ा से विजय पंचगामा, भिवानी से कर्मवीर यादव, किलोई से एडवोकेट कृष्ण कौशिक, रोहतक से दिलावर मेहरा, बेरी से प्रमोद राठी, नारनौल से नरसिंह दायमा, बावल से संपतराम दहनवाल, पटौदी से पवन बोहरा, गुडग़ांव से गौरव भाटी, होडल से सुनील कुमार वाल्मीकि, फरीदाबाद से नरेंद्रपाल सिंह को उम्मीदवार घोषित किया है।
इनेलो बसपा हलोपा गठबंधन ने उतारे सभी विधानसभा पर अपने उम्मीदवार
इनेलो बसपा गठबंधन ने सिरसा विधानसभा सीट से हरियाणा लोकहित पार्टी (हलोपा) के उम्मीदवार गोपाल कांडा को समर्थन दिया। सिरसा में प्रेस वार्ता कर इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा की मौजूदगी में इनेलो बसपा हलोपा गठबध्ंान का ऐलान करते हुए सिरसा विधानसभा से गोपाल कांडा को उम्मीदवार बनाया।