चंडीगढ़। 25 जून 2025 को माननीय प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित प्रगति बैठक के क्रम में आज एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता श्री राजीव वर्मा, आईएएस, मुख्य सचिव, चंडीगढ़ ने की। उनके साथ श्री आनंद कुमार, अध्यक्ष, रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण (रेरा), दिल्ली एवं चंडीगढ़ भी उपस्थित रहे।
बैठक में श्री मंदीप सिंह बराड़, गृह सचिव; श्री दीपर्वा लकड़ा, वित्त सचिव; श्री निशांत यादव, उपायुक्त; सुश्री पलिका अरोड़ा, सचिव, रेरा; श्री अमित कुमार, अतिरिक्त सचिव (समन्वय) तथा चंडीगढ़ प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इसके अलावा, प्रॉपर्टी फेडरेशन चंडीगढ़ एवं क्रेडाई पंजाब सहित प्रमुख हितधारक संस्थाओं के प्रतिनिधि भी बैठक में शामिल हुए।
बैठक के दौरान रेरा की प्रमुख परियोजनाओं, पहलों तथा सीपीग्राम्स पर दर्ज शिकायतों की विस्तृत समीक्षा की गई। चर्चा में रेरा की योजनाओं एवं नियामक उपायों के क्रियान्वयन की स्थिति, प्रगति तथा जन जागरूकता पर विशेष जोर दिया गया।
अध्यक्ष ने रेरा तथा इसके लाभों के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने निर्देश दिए कि नागरिकों, गृह-खरीदारों एवं अन्य हितधारकों को रेरा की परियोजनाओं, योजनाओं एवं नियामक व्यवस्था के विषय में जानकारी प्रदान करने हेतु व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाए जाएं।