देशभर में धार्मिक एवं तीर्थ पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए आईआरसीटीसी द्वारा भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन के माध्यम से एक अनूठी तीर्थयात्रा पैकेज “दक्षिण दर्शन यात्रा” शुरू की गई है। यह 13 दिन और 12 रात की यात्रा 28 जुलाई 2025 को पठानकोट से आरंभ होगी और श्रद्धालुओं को दक्षिण भारत के सात पवित्र स्थलों की यात्रा का आध्यात्मिक अवसर प्रदान करेगी, जिनमें रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी, मरकापुर और तिरुपति शामिल हैं।
इस पैकेज में कन्फर्म ट्रेन टिकट, ट्रेन में एवं बाहर शाकाहारी भोजन, एसी/नॉन-एसी होटलों में ठहरने की व्यवस्था, स्थानीय परिवहन, गाइडेड ट्रांसफर, यात्रा बीमा, एक समर्पित टूर मैनेजर, सुरक्षा कर्मी तथा अन्य सुविधाएं शामिल हैं। यात्रा के लिए इकोनॉमी (स्लीपर क्लास), स्टैंडर्ड (थर्ड एसी) और कंफर्ट (सेकंड एसी) श्रेणियों में विभिन्न मूल्य विकल्प उपलब्ध हैं। पठानकोट, जालंधर सिटी, लुधियाना, चंडीगढ़, अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत जंक्शन, सोनीपत, हज़रत निज़ामुद्दीन, मथुरा, आगरा तथा ग्वालियर स्टेशनों से बोर्डिंग और डीबोर्डिंग की सुविधा उपलब्ध है। विस्तृत जानकारी एवं बुकिंग के लिए श्रद्धालु www.irctctourism.com पर विज़िट कर सकते हैं या संलग्न ब्रोशर में दिए गए संपर्क विवरणों के माध्यम से आईआरसीटीसी चंडीगढ़ टीम से संपर्क कर सकते हैं।