चंडीगढ़, 3 जुलाई : पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन जसवीर सिंह गढ़ी एक महीने के लिए आज विदेश दौरे पर रवाना हो गए। इस संबंधी जानकारी देते हुये पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि स. जसवीर सिंह गढ़ी अपने इस निजी दौरे के दौरान न्यूजीलैंड में डा. बी. आर. अम्बेडकर और साहेब श्री कांशीराम जी के विचारधारा का भी प्रचार- प्रसार करेंगे और इस समागम में हिस्सा लेंगे।
प्रवक्ता ने बताया कि जसवीर सिंह गढ़ी अगस्त महीने के पहले हफ्ते में वतन वापसी करेंगे और पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग में अपना कार्यभार संभालेंगे।