पंचकूला । पारस हेल्थ पंचकूला द्वारा सेक्टर 22 स्थित नाडा साहिब गुरुद्वारे के पास एक निशुल्क मल्टी-स्पेशियलिटी हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में पुलिसकर्मियों और आम नागरिकों ने भाग लिया और विशेषज्ञ डॉक्टरों से मुफ्त जांच व परामर्श प्राप्त किया। कैंप में 200 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया।
इस पहल को पंचकूला पुलिस का सहयोग मिला। कैंप में मुख्य अतिथि के रूप में डीसीपी श्रीष्टी गुप्ता (आईपीएस) मौजूद रहीं। उन्होंने कहा कि ऐसे कैंप पुलिस कर्मचारियों के लिए बेहद जरूरी हैं, क्योंकि वे अक्सर अपनी सेहत को नजरअंदाज कर देते हैं। कैंप में कार्डियोलॉजी, यूरोलॉजी और ईएनटी से संबंधित मुफ्त जांच की सुविधा दी गई।
पारस हेल्थ के फैसिलिटी डायरेक्टर डॉ.पंकज मित्तल ने बताया कि हेल्थ कैंप का उद्देश्य लोगों को समय रहते जांच और सही सलाह उपलब्ध कराना है, जिससे गंभीर बीमारियों को रोका जा सके। पारस हेल्थ पंचकूला समय-समय पर ऐसे सामुदायिक कार्यक्रम आयोजित करता रहा है, ताकि विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएं आम जनता तक पहुंच सकें।