Saturday, 12 July 2025
BREAKING
पंजाब में बिजनेस की नई उड़ान, बिल्ड एक्स कॉन्क्लेव में उमंग जिंदल ने बताया राज्य में संभावनाओं का रोडमैप कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान दिसंबर, 2021 को केंद्र को सी.आई.एस.एफ. लगाने की सहमति दी गई: बरिन्दर कुमार गोयल छोटे कारोबारों के लिए बड़ी राहत: तरुनप्रीत सिंह सौंद पंजाब विधानसभा में बेज़ुबान जानवरों की भलाई के लिए ऐतिहासिक बिल पेश, डॉ. बलजीत कौर ने की बिल की सराहना मुख्य मंत्री ने राज्य में पारंपरिक ग्रामीण खेलों को और बढ़ावा देने और संरक्षित करने की प्रतिबद्धता दोहराई हमारा लक्ष्य सिर्फ आँखों की रोशनी नहीं, बल्कि हरियाणा के भविष्य को उज्जवल बनाना: आरती सिंह राव मुख्य मंत्री के नेतृत्व में सी.आई.एस.एफ. तैनात करने के विरोध में ऐतिहासिक प्रस्ताव पारित गुरु पूर्णिमा पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा ने ब्रह्माकुमारी दीदीयों को किया सम्मानित बढ़ता नशा और बेरोजगारी युवाओं के लिए चिंताजनक - दिग्विजय चौटाला हरियाणा सरकार इंजीनियरिंग कार्यों की निगरानी के लिए "चीफ मिनिस्टर इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट क्वालिटी मॉनिटर्स" के रूप में युवाओं की लेगी सेवाएं

पंजाब

पुलिस के खिलाफ मानसा जिले के एक परिवार ने लगाए धक्केशाही के आरोप

Updated on Sunday, June 15, 2025 17:55 PM IST


चंडीगढ़। जिला मानसा की तहसील बुढलाडा के अधीन आते गांव कुलरियां निवासी एक परिवार ने अपने साथ हुई मारपीट और जानलेवा हमले के रोषस्वरूप जिले के पुलिस अधिकारियों और मामले के आई ओ पर उनकी शिकायत पर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने और आरोपियों के साथ मिलीभगत के गंभीर आरोप लगाए हैं। उनके आरोप है कि बल्कि पुलिस उन पर पैसे लेकर शांत होकर बैठ जाने का दबाव बना रही है।

चंडीगढ़ प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए गांव कुलरियां निवासी बिकर सिंह, उनकी पत्नी किंदरदीप और माता ने रोते हुए अपने साथ हुई मारपीट और जानलेवा हमले की अपनी व्यथा सुनाई। उन्होंने कहा कि वो लोग गांव में अपनी 3 किले जमीन पर खेतीबाड़ी करके अपना व अपने परिवार का गुजारा कर रहे हैं। यह जमीन उनकी और उनके चाचा जी की सांझी जमीन है। जिसमे डेढ़ किले हमारे और डेढ़ किले चाचा जी के परिवार की है और हम मिलजुल कर खेतीबाड़ी कर रहे हैं। उनके छोटे भाई फौज में हैं और देश की सेवा कर रहे है।

बिकर सिंह ने मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 10-06-2025 को वो खुद, उनके पिता अजायब सिंह जी, उनकी माता अमरजीत कौर जी, उनकी पत्नी किंदरदीप कौर व उनका बेटा मनिंदर सिंह तथा उनके चचरे भाई बिट्टू सिंह व जीत सिंह तथा किरना कौर पत्नी बिट्टू सिंह अपनी जमीन पर फसल बीज रहे थे। सुबह करीब 11 बजे का समय रहा होगा, जब अमरीक सिंह, मेजर सिंह पुत्र गुरदेव सिंह, लवप्रीत सिंह पुत्र मेजर सिंह, चमकौर सिंह पुत्र भगवान सिंह, गुरप्रीत सिंह पुत्र तेजा सिंह निवासी कुलरिया तथा लखविंदर सिंह उर्फ लक्खी, सुखदेव सिंह उर्फ सुक्खू, दलेर सिंह, गुरप्रीत सिंह पुत्र मेजर सिंह निवासी हरिया खुर्द जिला पटियाला, जगजीत सिंह पुत्र रामफल सिंह निवासी सरदूलेवाला, जगतार सिंह उर्फ गुरिया निवासी (रोड़ी) हरियाणा, प्रदीप कुमार निवासी भोडी (हरियाणा), करमजीत कौर पत्नी अमरीक सिंह, बिंदर कौर पुत्री भगवान सिंह, सोनिया कौर पुत्री गुरबख्श सिंह जोगी वासीयान कुलरिया, रानी कौर पत्नी लखविंदर सिंह निवासी हरियाऊ खुर्द जिला पटियाला अपने ट्रैक्टर स्वराज 855 व ट्राली के साथ दूर से हथियारों सहित आए और जोर-जोर से कह रहे थे कि आज हम अजैब सिंह के पूरे परिवार को मारकर ही सांस लेंगे। उन्होंने ट्राली हमारे खेत में छोड़कर हल ले आए और आते ही लखविंदर सिंह उर्फ लक्खी ने उनके पिता जी को जान से मारने की नीयत से अपने हाथ में पकड़ी हुई कुल्हाड़ी से वार किया। जो उनके सिर के बायें तरफ कान के ऊपर लगी और वो गिर पड़े।

जगजीत सिंह ने उन्हें जान से मारने की नीयत से अपने हाथ में पकड़ी हुई लाठी से वार किया, जो उनके दाहिने कंधे पर लगी। फिर सुखदेव सिंह उर्फ सुखा ने उनके पिता जी को जान से मारने की नीयत से अपने हाथ में पकड़ी हुई कुल्हाड़ी से वार किया, जो पिता जी के दाहिने कान पर लगी। फिर अमरीक सिंह ने उनके पिता जी को जान से मारने की नीयत से अपने हाथ में पकड़ी हुई लोहे की चेन से उनका गला घोंटने की कोशिश की। लवप्रीत सिंह, दलेर सिंह और अमरीक सिंह उनका सिर पकड़कर गला घोंटने में अन्य की मदद कर रहे थे। बेअंत कौर ने उनको जान से मारने की नीयत से अपने हाथ में पकड़ी हुई कुल्हाड़ी से वार किया, जो पिता जी के दाहिने पैर के घुटने के नीचे लगी। फिर उपरोक्त व्यक्तियों ने उन्हें जान से मारने की नीयत से अपने हथियारों से पीटा। उनकी पत्नी किंदर दीप कौर व उनके बेटे व भतीजे ने पिता जी को बचाने का प्रयास किया तो उक्त दोषियों ने उनकी पत्नी किंदर दीप के कपड़े बुरी नीयत से फाड़ने का प्रयास किया तथा उसे बेइज्जत करने का प्रयास किया तथा उनका मोबाइल विवो जगजीत सिंह व जगतार सिंह ने छीन लिया।
फिर उक्त दोषियों ने उनके पिता जी के दाहिने पैर पर अपने हाथ में पकड़े हथियारों से मारपीट कर पैर तोड़ने की नीयत से वार किया तथा फिर मौके पर अधिक लोगों को एकत्रित होते देख वे हथियार लेकर मौके पर भाग गए। फिर हमारे रिश्तेदारों ने उनके पिताजी के उपचार के लिए सरकारी अस्पताल बुढलाडा में भर्ती करवाया। उक्त व्यक्ति ने पुलिस के साथ मिलकर उनके पिता जी अजैब सिंह व माता अमरजीत कौर को डरा धमका कर खाली कागजों पर अंगूठे लगवा लिए। बिकर सिंह ने आगे बताया कि उन्होंने अपने परिवार के साथ हुई मारपीट व जानलेवा हमले की सूचना अपने मोबाइल से 112 पर दी। उक्त घटना की वीडियो भी उनके पास है। पुलिस ने मौके पर जाकर ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया, जिसे बाद में आरोपी के साथ मिलीभगत के कारण उसे सौंप दिया गया।
बिकर सिंह ने आगे कहा कि गांव की पुलिस चौकी इंचार्ज अवतार सिंह ने कभी भी उनकी शिकायत को गंभीरता से नही लिया। बल्कि उनके साथ ही धक्केशाही, मारपीट और जानलेवा हमला हुआ और उन्हें पुलिस द्वारा डराया धमकाया जा रहा है और पैसे लेकर जमीन पर कब्ज़ा छोड़ने के लिए दबाब बनाया जा रहा है। उन्होंने अपनी शिकायत जिले के डी एस पी सिकंदर सिंह और एस एस पी भगरैथ मीना को भी दी। लेकिन उन्होंने भी उल्टा उन पर ही दबाब बनाया कि आरोपियों से मत उलझो। बल्कि जो वो दे रहे हैं, लेकर बैठ जाओ।

बिकर सिंह ने कहा कि उन्हें व उनके परिवार को आरोपियों से जान का खतरा है। जो लोग दिनदहाड़े आकर हमला कर सकते हैं, वो तो कभी भी कुछ भी कर सकते हैं। उन्होंने मांग की कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए तथा उन्हें व उनके परिवार को न्याय दिलाया जाए।

Have something to say? Post your comment
कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान दिसंबर, 2021 को केंद्र को सी.आई.एस.एफ. लगाने की सहमति दी गई: बरिन्दर कुमार गोयल

: कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान दिसंबर, 2021 को केंद्र को सी.आई.एस.एफ. लगाने की सहमति दी गई: बरिन्दर कुमार गोयल

छोटे कारोबारों के लिए बड़ी राहत: तरुनप्रीत सिंह सौंद

: छोटे कारोबारों के लिए बड़ी राहत: तरुनप्रीत सिंह सौंद

पंजाब विधानसभा में बेज़ुबान जानवरों की भलाई के लिए ऐतिहासिक बिल पेश, डॉ. बलजीत कौर ने की बिल की सराहना

: पंजाब विधानसभा में बेज़ुबान जानवरों की भलाई के लिए ऐतिहासिक बिल पेश, डॉ. बलजीत कौर ने की बिल की सराहना

मुख्य मंत्री ने राज्य में पारंपरिक ग्रामीण खेलों को और बढ़ावा देने और संरक्षित करने की प्रतिबद्धता दोहराई

: मुख्य मंत्री ने राज्य में पारंपरिक ग्रामीण खेलों को और बढ़ावा देने और संरक्षित करने की प्रतिबद्धता दोहराई

मुख्य मंत्री के नेतृत्व में सी.आई.एस.एफ. तैनात करने के विरोध में ऐतिहासिक प्रस्ताव पारित

: मुख्य मंत्री के नेतृत्व में सी.आई.एस.एफ. तैनात करने के विरोध में ऐतिहासिक प्रस्ताव पारित

पंजाब विधानसभा द्वारा पाँच महत्वपूर्ण विधेयक सर्वसम्मति से पारित

: पंजाब विधानसभा द्वारा पाँच महत्वपूर्ण विधेयक सर्वसम्मति से पारित

भाजपा एफ.आई.आर. दर्ज कर लोकतंत्र का गला घोंटने की कोशिश कर रही है – मुख्यमंत्री

: भाजपा एफ.आई.आर. दर्ज कर लोकतंत्र का गला घोंटने की कोशिश कर रही है – मुख्यमंत्री

मनजिंदर सिंह सिरसा ने अमन अरोड़ा को भेजा कानूनी नोटिस

: मनजिंदर सिंह सिरसा ने अमन अरोड़ा को भेजा कानूनी नोटिस

वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा द्वारा बी.बी.एम.बी. में सी.आई.एस.एफ. तैनात करने के प्रस्ताव की कड़ी निंदा

: वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा द्वारा बी.बी.एम.बी. में सी.आई.एस.एफ. तैनात करने के प्रस्ताव की कड़ी निंदा

सौंद द्वारा ट्रांसपोर्ट विभाग के सहयोग से तलवाड़ा बस अड्डे की हालत सुधारने का भरोसा

: सौंद द्वारा ट्रांसपोर्ट विभाग के सहयोग से तलवाड़ा बस अड्डे की हालत सुधारने का भरोसा

X