केंद्रीय विद्युत, शहरी एवं आवास विकास मंत्री मनोहर लाल द्वारा टिहरी बांध के विभिन्न कार्य स्थलों, अप स्ट्रीम सर्ज शाफ्ट ( पी.एस.पी. ) हजार मेगावाट (एच.पी.पी) एवं हजार मेगावाट (पी.एस.पी.) मशीन हाल तथा आउटफाल आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया।