भारतीय सेना ने 9 महीने बाद तीन लापता जवानों (हवलदार रोहित, हवलदार ठाकुर बहादुर आले और नायक गौतम राजबंशी) के शव बरामद किए हैं, ये शव बर्फ की परतों के नीचे दबे हुए थे, इस वीरतापूर्ण मिशन को हाई एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल के पर्वतारोहियों ने अंजाम दिया है|