डेराबस्सी | डेराबस्सी से प्रयागराज त्रिवेणी संगम स्नान करने के बाद काशी विश्वनाथ एवं अयोध्या श्री राम मंदिर के दर्शन करवाने के उद्देश्य से आज कमेटी के प्रधान रविंद्र वैष्णव डेराबस्सी ,महासचिव दिनेश वैष्णव ,कोषाध्यक्ष उपेश बंसल, सरपरस्त बलबीर मग्गू, उपाध्यक्ष सुशील धीमान, निर्देशक संजीव थमन के नेतृत्व में आज चार बसें श्रद्धालुओं को लेकर डेराबस्सी श्री राम तलाई से रवाना हुई यात्रा में भारी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति रही जो भजन कीर्तन करके एवं जय घोष के साथ हंसी-खुशी रवाना हुए |