मुंबई | प्रसिद्ध पेरिसियन फैशन ब्रांड माश्ज ने भारत में अपना पहला फ्लैगशिप स्टोर लॉन्च किया है। रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड (आरबीएल) के साथ साझेदारी में जियो वर्ल्ड ड्राइव, मुंबई में खोला गया यह स्टोर माश्ज की भारतीय बाजार में उपस्थिति को मजबूत करेगा।
रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड के साथ साझेदारी में लॉन्च हुआ माश्ज का फ्लैगशिप स्टोर
माश्ज की स्थापना जूडिथ मिलग्रोम ने 1998 में की थी। यह ब्रांड सहजता से ग्लैमर को आधुनिक ट्रेंड्स से जोड़ता है । माश्ज स्टोर्स का आर्किटेक्चर, एक पर्सनल और अनोखी स्पेस पेश करता है, जो की घर जैसा एहसास दिलाता है, जहां रेडी-टू-वियर और महिलाओं के एक्सेसरीज़ कलेक्शन्स, जो की बोल्ड और सामान्य से हटकर हैं, खुद को अभिव्यक्त करने में सक्षम होंगे।
संस्थापक जूडिथ मिलग्रोम ने कहा, '' हम भारत के जीवंत और विविध बाजार में माश्ज को पेश करने पर बहुत उत्साहित हैं। भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, परंपरा और आधुनिकता का गतिशील मिश्रण , वास्तव में प्रेरणादायक है।"