वाशिंगटन | पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चुनाव से पहले एक बार फिर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। पिछले दो महीने में ये दूसरी दफा है जब उन्होंने मोदी की तारीफ में कसीदे गढ़े हैं। ट्रम्प ने एक पॉडकास्ट में चर्चा के दौरान कहा कि मोदी एक टोटल किलर हैं।
ट्रम्प ने कहा कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले भारत बहुत अस्थिर था। उन्होंने PM मोदी को अपना दोस्त और अच्छा इंसान भी कहा। ट्रम्प ने कहा कि देखने पर वो बाहर से आपको पिता जैस दिखेगें। मोदी सबसे अच्छे इंसान और प्रतिभाशाली व्यक्ति हैं।
ट्रम्प ने मोदी की मिमिक्री भी की
पोडकास्ट में बातचीत के दौरान ट्रम्प ने मोदी की मिमिक्री भी की। दरअसल ट्रम्प मोदी से जुड़ा हुआ एक किस्सा सुना रहे थे। उन्होंने कहा कि जब वो राष्ट्रपति थे, तब उन्होंने भारत को एक देश (पाकिस्तान) के साथ तनाव के दौरान मदद करने की पेशकश की थी।
बोले- मोदी टोटल किलर, बाहर से पिता जैसे दिखते हैं, मिमिक्री भी की
ट्रम्प ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान कुछ मौके पर एक देश भारत को धमकी दे रहा था। तब उन्होंने मोदी से कहा कि मुझे मदद करने दीजिए, मैं उन लोगों के साथ अच्छे से डील कर सकता हूं।
इस पर PM मोदी के जवाब को ट्रम्प ने मिमिक्री करते हुए सुनाया। ट्रम्प ने मोदी की आवाज में कहा कि, “ मैं इसे करूंगा और जो भी जरूरी होगा, वो सब करूंगा। हम उन्हें सैकड़ों सालों से हराते आ रहे हैं। पॉडकास्ट के दौरान ट्रम्प ने हाउडी मोदी कार्यक्रम का जिक्र भी किया।
पिछले महीने भी ट्रम्प ने तारीफ की थी
पूर्व अमेरिकी राष्ट्ररपति ने पिछले महीने भी मोदी की तारीफ की थी। उन्होंने मिशिगन में चुनावी कैंपेन के दौरान ट्रम्प ने कहा था कि PM मोदी शानदार व्यक्ति हैं। वे अपने काम में बेहद अच्छे हैं। हालांक इस दौरान ट्रम्प ने आरोप लगाया था कि भारत अमेरिका से व्यापार संबंधों का गलत इस्तेमाल करता है।
दरअसल, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति से भारत के साथ फ्री ट्रेड पर सवाल किया गया था। इस पर उन्होंने कहा, "भारत आयात पर बहुत ज्यादा टैक्स लगाता है। राष्ट्रपति बनने पर मैं अमेरिका में 'रेसिप्रोकल ट्रेड पॉलिसी' लागू करूंगा। यानी जो देश हम पर इम्पोर्ट के लिए जितना टैक्स लगाएगा हम भी उतना ही टैरिफ लेंगे।