चंडीगढ़, 20 जून 2025:
ऊर्जा मंत्रालय के अधीन ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (BEE) द्वारा 19-20 जून को होटल माउंटव्यू, चंडीगढ़ में दो दिवसीय क्षेत्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य ऊर्जा संरक्षण भवन संहिता (ECSBC) के क्रियान्वयन की प्रगति और राज्यों/संघ शासित प्रदेशों के ऊर्जा दक्षता प्रयासों की समीक्षा करना था।
इस कार्यशाला में विभिन्न राज्यों के अधिकारी, विशेषज्ञ और नीति निर्माता शामिल हुए। आयोजन में चंडीगढ़ की स्टेट डिज़िग्नेटेड एजेंसी – एनर्जी मैनेजमेंट सेल ने सहयोग दिया।
BEE की निदेशक पी. समल ने बताया कि ECSBC को अपनाकर नई इमारतों में 35% तक बिजली की बचत संभव है। उन्होंने कहा, “ऊर्जा संरक्षण आज की जरूरत है। टिकाऊ भवन संहिता न केवल पर्यावरण हितैषी है, बल्कि दीर्घकालिक आर्थिक फायदे भी देती है।”
ऊर्जा दक्षता पर क्षेत्रीय कार्यशाला चंडीगढ़ में संपन्न
मुख्य अभियंता सी.बी. ओझा ने भी राज्यों/यूटी द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की और ऊर्जा दक्षता को राष्ट्रीय प्राथमिकता बनाए रखने पर जोर दिया।
कार्यशाला के दौरान ECSBC के अमल में आ रही चुनौतियों, समाधान और बेहतर प्रथाओं पर भी चर्चा हुई।
यह आयोजन “LiFE - Lifestyle for Environment” अभियान के अनुरूप, ऊर्जा कुशल और हरित भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल रहा।